शिमला: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू क्रिसमस के दिन 39 करोड़ के लागत से तैयार की गई नई डबल लेन टनल का उद्घाटन करेंगे. बता दें कि राजधानी के संजौली और ढली उपनगरों के बीच यातायात जाम खत्म करने के लिए इसे तैयार किया गया है. जो कि 25 दिसंबर से आवाजाही के लिए खुल जाएगी. मुख्यमंत्री सुक्खू क्रिसमस के दिन स्मार्ट सिटी मिशन के तहत इस मेगा प्रोजेक्ट का उद्घाटन करेंगे. वहीं, नई टनल के उद्घाटन को लेकर तैयारियां तेजी से चल रही है.
जाम की समस्या से मिलेगी निजात: नई डबल लेन टनल के उद्घाटन से पहले शनिवार को टनल में वाहनों की आवाजाही का ट्रायल किया गया. इसके अलावा सड़क सुरक्षा से जुड़े अधिकारी इस टनल का निरीक्षण करने पहुंचे. बता दें कि स्मार्ट सिटी मिशन के तहत तैयार हुई इस टनल का निर्माण कार्य बीते साल मार्च में शुरू हुआ था. बीते साल ही सितंबर में खुदाई का काम पूरा हुआ और टनल के दोनों छोर आपस में मिल गए थे. नगर निगम के महापौर सुरेंद्र चौहान ने कहा कि ये टनल बन कर तैयार हो गई है. मुख्यमंत्री 25 दिसंबर को इसे जनता को समर्पित करेंगे. इस टनल के बनने से खासकर संजौली क्षेत्र में जाम की समस्या से निजात मिलेगी, पहले पुरानी टनल में एक तरफा ही वाहनों की आवाज होती थी, जिसके चलते जाम लगता था, लेकिन अब जाम की समस्या से निजात मिलेगी.
1852 में बनी थी सुरंग: राजधानी में संजौली और ढली के बीच अभी तक 1852 में बनी सुरंग से वाहनों की आवाजाही होती है. इस सुरंग में एक समय में एक तरफ ही वाहनों की आवाजाही होती है. जिससे काफी लंबा जाम लग जाता है. अब नई सुरंग से दोनों ओर से वाहनों की आवाजाही शुरू होगी. जिससे यहां पर अब जाम नहीं लगेगा. टनल के अंदर ही हिमाचली संस्कृति से जुड़े चित्र बनाए गए हैं. 155 मीटर लंबी नई डबल लेन टनल है और दोनों ओर फुटपाथ की सुविधा रखी गई है. इस टनल के निर्माण पर 39.60 करोड़ खर्च किए गए हैं.
ये भी पढ़ें: डॉक्टर्स के एनपीए पर सालाना खर्च हो रहे 132 करोड़, भविष्य में NPA न देने से सरकारी खजाने को होगी 9 करोड़ की बचत