ETV Bharat / state

CM Sukhu: इंडिया इंटरनेशनल हॉस्पिटैलिटी एक्सपो में शामिल हुए सीएम सुक्खू, निवेशकों को किया आमंत्रित - सीएम सुक्खू ने उद्यमियों के साथ की बैठक

अपने दिल्ली दौर पर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू इंडिया इंटरनेशनल हॉस्पिटैलिटी एक्सपो में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने निवेशकों को हिमाचल आने के लिए आमंत्रित किया. इसके साथ ही उन्होंने उद्यमियों के साथ बैठक भी की. पढ़िए पूरी खबर...(CM Sukhu) (CM Sukhvinder Singh Sukhu Delhi visit) (CM Sukhu participated in India International Hospitality Expo)

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 3, 2023, 6:46 AM IST

शिमला: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू नई दिल्ली में इंडिया एक्सपो सेंटर और ग्रेटर नोएडा मार्ट द्वारा आयोजित इंडिया इंटरनेशनल हॉस्पिटैलिटी एक्सपो-2023 में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. इस दौरान मुख्यमंत्री ने होटल व्यवसायियों एवं हॉस्पिटैलिटी क्षेत्र के उद्यमियों से प्रदेश में निवेश करने का आह्वान किया है. उन्होंने कहा भविष्य में प्रदेश में पर्यटन उद्योग के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं. आने वाले वर्षों में हिमाचल सभी मौसम के सर्वाधिक पसंदीदा पर्यटन गंतव्य के रूप में उभरेगा.

CM Sukhu
इंडिया इंटरनेशनल हॉस्पिटैलिटी एक्सपो में शामिल हुए सीएम सुक्खू

उन्होंने कहा कि प्रदेश की बेहतर कानून-व्यवस्था, शांतिपूर्ण वातावरण एवं नैसर्गिक सौन्दर्य राज्य को अलग पहचान दिलाता है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पांच सितारा और सात सितारा होटलों, स्वास्थ्य एवं वेलनेस केंद्रों वृद्धाश्रमों आदि में निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि प्रदूषण मुक्त वातावरण और यहां की स्वच्छ जलवायु वरिष्ठ नागरिकों के लिए स्वास्थ्यवर्धक है.

उन्होंने कहा कि होम-स्टे योजना के घर से काम करने वाले कॉरपोरेट कर्मचारियों को बड़ी संख्या में हिमाचल की ओर आकर्षित किया है. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश बर्फीले क्षेत्रों से लेकर जंगलों, जलाश्यों और सभी प्रकार के मौसम में अनुकूल वातावरण उपलब्ध होने के कारण एक आदर्श एवं बहुआयामी पर्यटन गंतव्य है.

सरकार हवाई सेवाओं में कर रही सुधार: सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा राज्य सरकार हवाई सेवाओं (कनेक्टिविटी) में और सुधार के लिए प्रयास कर रही है. प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में हेलीपोर्ट सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी. दिल्ली से शिमला और धर्मशाला के लिए हवाई उड़ानों की सुविधा पहले से ही उपलब्ध है. कांगड़ा हवाई अड्डे को पूर्ण आकार का हवाई अड्डा बनाने के लिए आवश्यक कार्यों के अलावा भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया भी शीघ्र पूर्ण की जाएगी. पर्यटकों को आकर्षित करने की क्षमता, हवाई कनेक्टिविटी, प्राकृतिक सुंदरता और जलाशयों जैसे प्रचुर संसाधनों की उपलब्धता के कारण जिला कांगड़ा को पर्यटन राजधानी घोषित किया गया है.

मुख्यमंत्री ने उद्यमियों को प्रस्ताव प्रस्तुत करने के लिए आमंत्रित किया और कहा कि राज्य सरकार नियमों के अनुसार उनके प्रस्तावों को त्वरित मंजूरी प्रदान करना सुनिश्चित करेगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश में संसाधनों या भूमि की कोई कमी नहीं है और राज्य सरकार इस क्षेत्र में निवेश आमंत्रित करने के लिए पूर्णतया तैयार है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि हाल में हुई भारी बारिश के दौरान वह स्वयं और प्रदेश सरकार के मंत्री प्रभावित स्थलों के दौरे पर रहे और बर्फबारी के कारण चंद्रताल में फंसे 300 से अधिक पर्यटकों और अन्य स्थानों से लगभग 70 हजार पर्यटकों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. राज्य सरकार प्रदेश में आने वाले सभी पर्यटकों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है. मुख्यमंत्री ने हिमाचल पवेलियन का शुभारंभ भी किया. इस पवेलियन में विशेष रूप से हिमाचली व्यंजनों पर आधारित बोटी धाम का प्रबंध किया गया है.

मुख्यमंत्री ने उद्यमियों के साथ बैठक भी की: इस मौके पर मुख्यमंत्री सुक्खू ने इंडियन एक्सपो मार्ट लिमिटेड (आईईएमएल) और होटल उद्योग के सदस्यों के साथ भी बैठक की. इस दौरान उन्होंने राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार और उद्यमियों के दृष्टिकोण पर चर्चा की गई. हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के उपाध्यक्ष आरएस बाली कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए. उन्होंने हिमाचल, विशेषकर कांगड़ा जिले के लिए प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजनाओं की जानकारी प्रदान की. उन्होंने कहा कि राज्य प्री-वेडिंग और वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में उभर रहा है. राज्य में अधिकांश स्थान अब यात्रा के लिए सुरक्षित हैं और केवल ब्यास नदी बेसिन ही भारी बारिश और बाढ़ से सबसे अधिक प्रभावित हुआ है. राज्य में सड़क बुनियादी ढांचे को बहाल करने के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास किए गए हैं.

CM Sukhu
सीएम सुक्खू ने उद्यमियों के साथ बैठक की

ये भी पढ़ें: प्राथमिकता के आधार पर केंद्र सरकार के समक्ष उठाया जाएगा अवैध डंपिंग का मुद्दा: विक्रमादित्य सिंह

शिमला: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू नई दिल्ली में इंडिया एक्सपो सेंटर और ग्रेटर नोएडा मार्ट द्वारा आयोजित इंडिया इंटरनेशनल हॉस्पिटैलिटी एक्सपो-2023 में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. इस दौरान मुख्यमंत्री ने होटल व्यवसायियों एवं हॉस्पिटैलिटी क्षेत्र के उद्यमियों से प्रदेश में निवेश करने का आह्वान किया है. उन्होंने कहा भविष्य में प्रदेश में पर्यटन उद्योग के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं. आने वाले वर्षों में हिमाचल सभी मौसम के सर्वाधिक पसंदीदा पर्यटन गंतव्य के रूप में उभरेगा.

CM Sukhu
इंडिया इंटरनेशनल हॉस्पिटैलिटी एक्सपो में शामिल हुए सीएम सुक्खू

उन्होंने कहा कि प्रदेश की बेहतर कानून-व्यवस्था, शांतिपूर्ण वातावरण एवं नैसर्गिक सौन्दर्य राज्य को अलग पहचान दिलाता है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पांच सितारा और सात सितारा होटलों, स्वास्थ्य एवं वेलनेस केंद्रों वृद्धाश्रमों आदि में निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि प्रदूषण मुक्त वातावरण और यहां की स्वच्छ जलवायु वरिष्ठ नागरिकों के लिए स्वास्थ्यवर्धक है.

उन्होंने कहा कि होम-स्टे योजना के घर से काम करने वाले कॉरपोरेट कर्मचारियों को बड़ी संख्या में हिमाचल की ओर आकर्षित किया है. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश बर्फीले क्षेत्रों से लेकर जंगलों, जलाश्यों और सभी प्रकार के मौसम में अनुकूल वातावरण उपलब्ध होने के कारण एक आदर्श एवं बहुआयामी पर्यटन गंतव्य है.

सरकार हवाई सेवाओं में कर रही सुधार: सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा राज्य सरकार हवाई सेवाओं (कनेक्टिविटी) में और सुधार के लिए प्रयास कर रही है. प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में हेलीपोर्ट सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी. दिल्ली से शिमला और धर्मशाला के लिए हवाई उड़ानों की सुविधा पहले से ही उपलब्ध है. कांगड़ा हवाई अड्डे को पूर्ण आकार का हवाई अड्डा बनाने के लिए आवश्यक कार्यों के अलावा भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया भी शीघ्र पूर्ण की जाएगी. पर्यटकों को आकर्षित करने की क्षमता, हवाई कनेक्टिविटी, प्राकृतिक सुंदरता और जलाशयों जैसे प्रचुर संसाधनों की उपलब्धता के कारण जिला कांगड़ा को पर्यटन राजधानी घोषित किया गया है.

मुख्यमंत्री ने उद्यमियों को प्रस्ताव प्रस्तुत करने के लिए आमंत्रित किया और कहा कि राज्य सरकार नियमों के अनुसार उनके प्रस्तावों को त्वरित मंजूरी प्रदान करना सुनिश्चित करेगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश में संसाधनों या भूमि की कोई कमी नहीं है और राज्य सरकार इस क्षेत्र में निवेश आमंत्रित करने के लिए पूर्णतया तैयार है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि हाल में हुई भारी बारिश के दौरान वह स्वयं और प्रदेश सरकार के मंत्री प्रभावित स्थलों के दौरे पर रहे और बर्फबारी के कारण चंद्रताल में फंसे 300 से अधिक पर्यटकों और अन्य स्थानों से लगभग 70 हजार पर्यटकों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. राज्य सरकार प्रदेश में आने वाले सभी पर्यटकों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है. मुख्यमंत्री ने हिमाचल पवेलियन का शुभारंभ भी किया. इस पवेलियन में विशेष रूप से हिमाचली व्यंजनों पर आधारित बोटी धाम का प्रबंध किया गया है.

मुख्यमंत्री ने उद्यमियों के साथ बैठक भी की: इस मौके पर मुख्यमंत्री सुक्खू ने इंडियन एक्सपो मार्ट लिमिटेड (आईईएमएल) और होटल उद्योग के सदस्यों के साथ भी बैठक की. इस दौरान उन्होंने राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार और उद्यमियों के दृष्टिकोण पर चर्चा की गई. हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के उपाध्यक्ष आरएस बाली कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए. उन्होंने हिमाचल, विशेषकर कांगड़ा जिले के लिए प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजनाओं की जानकारी प्रदान की. उन्होंने कहा कि राज्य प्री-वेडिंग और वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में उभर रहा है. राज्य में अधिकांश स्थान अब यात्रा के लिए सुरक्षित हैं और केवल ब्यास नदी बेसिन ही भारी बारिश और बाढ़ से सबसे अधिक प्रभावित हुआ है. राज्य में सड़क बुनियादी ढांचे को बहाल करने के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास किए गए हैं.

CM Sukhu
सीएम सुक्खू ने उद्यमियों के साथ बैठक की

ये भी पढ़ें: प्राथमिकता के आधार पर केंद्र सरकार के समक्ष उठाया जाएगा अवैध डंपिंग का मुद्दा: विक्रमादित्य सिंह

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.