ETV Bharat / state

CM Sukhu Meeting: मेडिकल कॉलेजों के कैजुअल्टी विभाग मेडिसिन डिपार्टमेंट में होंगे अपग्रेड, स्वास्थ्य विभाग की बैठक में सीएम ने दिए निर्देश - CM Sukhwinder Singh Sukhu meeting

हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य सेवा को अपग्रेड करने के लिए सीएम सुक्खू ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने मेडिकल कॉलेज के कैजुअल्टी विभाग आपातकालीन विभाग में अपग्रेड करने और सभी दवाओं और चिकित्सा उपकरणों की खरीद मेडिकल सर्विस कॉरपोरेशन के माध्यम से करने के निर्देश दिए. पढ़िए पूरी खबर...(CM Sukhu Meeting)(CM Sukhu Meeting With health Department)(Shimla news)

CM Sukhu Meeting
कैजुअल्टी और मेडिसिन डिपार्टमेंट में होंगे अपग्रेड
author img

By

Published : Jul 19, 2023, 6:49 AM IST

Updated : Jul 19, 2023, 7:04 AM IST

शिमला: प्रदेश में मेडिकल कॉलेज के कैजुअल्टी विभाग आपातकालीन विभाग में अपग्रेड किए जाएंगे. ताकि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल सके. स्वास्थ्य विभाग की मीटिंग में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मेडिकल सर्विस कॉरपोरेशन के माध्यम से सभी दवाओं और चिकित्सा उपकरणों की खरीद सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. सीएम ने मेडिकल कॉलेजों में कैजुअल्टी विभाग को सुदृढ़ करने की आवश्यकता पर बल दिया. उन्होंने कहा प्रदेश के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए इनमें कैजुअल्टी विभाग को आपातकालीन चिकित्सा विभाग में स्तरोन्नत किया जा रहा है.

इसको लेकर चिकित्सकों, नर्सों सहित अन्य आवश्यक स्टाफों की संख्या वृद्धि की जा रही है. इस बारे में शीघ्र मंत्रिमंडल में एक प्रस्ताव प्रस्तुत किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा प्रदेश के लोगों को विशेषज्ञ चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करना राज्य सरकार की प्राथमिकता है. आपातकालीन चिकित्सा विभाग में चिकित्सक और पैरामेडिकल स्टाफ आठ घंटे की शिफ्ट में काम करेंगे, जिससे आपातकालीन सेवाओं को सुदृढ़ करने में सहायता मिलेगी. इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री ने शिमला के चमियाणा में अटल मेडिकल सुपर-स्पेशियलिटी संस्थान में बेहतर स्वास्थ्य अधोसंरचना प्रदान करने पर भी बल दिया, जो क्षेत्र के लोगों को विशेषज्ञ चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने में सहायक सिद्ध होगा.

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा प्रदेश में प्रतिस्पर्धी दामों पर गुणात्मक दवाएं, अत्याधुनिक तकनीक सहित चिकित्सा उपकरण और अन्य मशीनरी की खरीद के लिए प्रदेश सरकार ने हिमाचल प्रदेश मेडिकल सर्विस कॉरपोरेशन का गठन किया है, जो विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों को सभी उत्पादों की समयबद्ध आपूर्ति सुनिश्चित करेगा. उन्होंने भविष्य में कॉरपोरेशन के माध्यम से सभी दवाओं और चिकित्सा उपकरणों की खरीद सुनिश्चित करने पर बल दिया.

सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा सरकार राज्य के लोगों को उनके घर-द्वार के समीप बेहतर चिकित्सा देखभाल सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है. स्वास्थ्य संस्थानों में विशेषज्ञों और डॉक्टरों के विभिन्न पद प्राथमिकता के आधार पर भरे जा रहे हैं. प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेज में चरणबद्ध तरीके से रोबोटिक सर्जरी की सुविधा प्रदान की जाएगी, जिससे प्रदेश में नवीनतम और आधुनिक स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित होंगी.

ये भी पढ़ें: रेस्क्यू ऑपरेशन: ब्यास नदी फंसे 55 लोगों को निकाला गया सुरक्षित, रात भर चला बचाव अभियान, देखें वीडियो

शिमला: प्रदेश में मेडिकल कॉलेज के कैजुअल्टी विभाग आपातकालीन विभाग में अपग्रेड किए जाएंगे. ताकि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल सके. स्वास्थ्य विभाग की मीटिंग में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मेडिकल सर्विस कॉरपोरेशन के माध्यम से सभी दवाओं और चिकित्सा उपकरणों की खरीद सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. सीएम ने मेडिकल कॉलेजों में कैजुअल्टी विभाग को सुदृढ़ करने की आवश्यकता पर बल दिया. उन्होंने कहा प्रदेश के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए इनमें कैजुअल्टी विभाग को आपातकालीन चिकित्सा विभाग में स्तरोन्नत किया जा रहा है.

इसको लेकर चिकित्सकों, नर्सों सहित अन्य आवश्यक स्टाफों की संख्या वृद्धि की जा रही है. इस बारे में शीघ्र मंत्रिमंडल में एक प्रस्ताव प्रस्तुत किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा प्रदेश के लोगों को विशेषज्ञ चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करना राज्य सरकार की प्राथमिकता है. आपातकालीन चिकित्सा विभाग में चिकित्सक और पैरामेडिकल स्टाफ आठ घंटे की शिफ्ट में काम करेंगे, जिससे आपातकालीन सेवाओं को सुदृढ़ करने में सहायता मिलेगी. इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री ने शिमला के चमियाणा में अटल मेडिकल सुपर-स्पेशियलिटी संस्थान में बेहतर स्वास्थ्य अधोसंरचना प्रदान करने पर भी बल दिया, जो क्षेत्र के लोगों को विशेषज्ञ चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने में सहायक सिद्ध होगा.

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा प्रदेश में प्रतिस्पर्धी दामों पर गुणात्मक दवाएं, अत्याधुनिक तकनीक सहित चिकित्सा उपकरण और अन्य मशीनरी की खरीद के लिए प्रदेश सरकार ने हिमाचल प्रदेश मेडिकल सर्विस कॉरपोरेशन का गठन किया है, जो विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों को सभी उत्पादों की समयबद्ध आपूर्ति सुनिश्चित करेगा. उन्होंने भविष्य में कॉरपोरेशन के माध्यम से सभी दवाओं और चिकित्सा उपकरणों की खरीद सुनिश्चित करने पर बल दिया.

सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा सरकार राज्य के लोगों को उनके घर-द्वार के समीप बेहतर चिकित्सा देखभाल सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है. स्वास्थ्य संस्थानों में विशेषज्ञों और डॉक्टरों के विभिन्न पद प्राथमिकता के आधार पर भरे जा रहे हैं. प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेज में चरणबद्ध तरीके से रोबोटिक सर्जरी की सुविधा प्रदान की जाएगी, जिससे प्रदेश में नवीनतम और आधुनिक स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित होंगी.

ये भी पढ़ें: रेस्क्यू ऑपरेशन: ब्यास नदी फंसे 55 लोगों को निकाला गया सुरक्षित, रात भर चला बचाव अभियान, देखें वीडियो

Last Updated : Jul 19, 2023, 7:04 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.