शिमला: ब्रिटिशकाल में शिमला के उपनगर संजौली के पास एक टनल के जरिए आवागमन होता था. ये सुरंग 1852 से लेकर अब तक आवागमन को आसान बना रही थी. अब इस सुरंग के समानांतर 47.36 करोड़ रुपए की लागत से नई टनल बनाई गई है. सोमवार को सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इसका लोकार्पण किया. उल्लेखनीय बात ये है कि सुरंग के भीतर हिमाचल की संस्कृति के दर्शन होंगे. यहां विख्यात कलाकार हिम चटर्जी ने पहाड़ की लोक संस्कृति को दर्शाते म्यूरल बनाए हैं.
सुरंग की लंबाई 154.22 मीटर है. इसे संजौली-ढली टनल का नाम दिया जाता है. पुरानी सुरंग के समानांतर बनाई गई नई टनल का लोकार्पण करते हुए सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि पूर्व सरकार के कार्यकाल में इसका निर्माण कार्य धीमी गति से चल रहा था. वर्तमान सरकार के कार्यकाल में इसके कामकाज में तेजी लाई गई. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि मौजूदा सरकार ने एक साल के भीतर इस सुरंग को तैयार किया है. सीएम ने आश्वस्त किया कि पुरानी सुरंग का भी जीर्णोद्धार किया जाएगा.
ट्रैफिक संचालन होगा बेहतर: उल्लेखनीय है कि ढली सुरंग के नाम से विख्यात ये टनल वर्ष 1852 में तैयार की गई थी. तब यहां से पहाड़ के लिए खच्चर, घोड़ों आदि के जरिए आवागमन होता था. इस सुरंग का समय-समय पर जीर्णोद्धार किया गया. वर्तमान में इस सुरंग से पानी टपकता था. नई सुरंग के निर्माण की जरूरत थी. इसलिए नई सुरंग का निर्माण शुरू हुआ. अब इस सुरंग के बनने से ट्रैफिक संचालन बेहतर होगा.
-
आज शिमला में 47.36 करोड़ रुपये से निर्मित 154.22 मीटर लंबी संजौली- ढली सुरंग का उद्घाटन किया। यह सुरंग मौजूदा ढली टनल के समानांतर बनाई गई है और इसके निर्माण से शहर में ट्रैफिक की समस्या का स्थाई समाधान सुनिश्चित होगा। इसके अलावा प्रदेश के सभी विभागों को सभी विकास कार्यों से जुड़ी… pic.twitter.com/0VHkeS63L2
— Sukhvinder Singh Sukhu (@SukhuSukhvinder) December 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">आज शिमला में 47.36 करोड़ रुपये से निर्मित 154.22 मीटर लंबी संजौली- ढली सुरंग का उद्घाटन किया। यह सुरंग मौजूदा ढली टनल के समानांतर बनाई गई है और इसके निर्माण से शहर में ट्रैफिक की समस्या का स्थाई समाधान सुनिश्चित होगा। इसके अलावा प्रदेश के सभी विभागों को सभी विकास कार्यों से जुड़ी… pic.twitter.com/0VHkeS63L2
— Sukhvinder Singh Sukhu (@SukhuSukhvinder) December 25, 2023आज शिमला में 47.36 करोड़ रुपये से निर्मित 154.22 मीटर लंबी संजौली- ढली सुरंग का उद्घाटन किया। यह सुरंग मौजूदा ढली टनल के समानांतर बनाई गई है और इसके निर्माण से शहर में ट्रैफिक की समस्या का स्थाई समाधान सुनिश्चित होगा। इसके अलावा प्रदेश के सभी विभागों को सभी विकास कार्यों से जुड़ी… pic.twitter.com/0VHkeS63L2
— Sukhvinder Singh Sukhu (@SukhuSukhvinder) December 25, 2023
ट्रैफिक जाम की समस्या से भी निजात मिलेगी. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि सुरंग निर्माण होने से शिमला के आसपास के मुख्य पर्यटन स्थलों कुफरी, नालदेहरा, तत्तापानी, नारकंडा और चायल की यात्रा सुगम होगी. इससे पर्यटन को विस्तार होगा. साथ ही शिमला के सर्कुलर रोड पर ट्रैफिक समस्या भी दूर होगी. नई सुरंग के लोकार्पण अवसर पर लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह, ग्रामीण विकास मंत्री अनिरुद्ध सिंह, स्थानीय विधायक हरीश जनारथा और शिमला के मेयर सुरेंद्र चौहान सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे.
श्रेय लेने की होड़: इस टनल को लेकर श्रेय लेने की होड़ भी मच गई है. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि पूर्व सरकार के कार्यकाल में इसका निर्माण धीमी गति से चल रहा था. वहीं, शिमला के सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि ढली टनल का पैसा केंद्र ने दिया है. ये टनल स्मार्ट सिटी मिशन के तहत बनी है. मार्च 2022 में इस टनल का शिलान्यास तत्कालीन सीएम जयराम ठाकुर व शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने किया था. भाजपा सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि कांग्रेस सरकार केवल पट्टिकाएं लगाने का काम कर रही है.
ये भी पढ़ें- Watch Video: लाहौल में चंद्रा नदी में सैलानी ने उतार दी गाड़ी, हो सकता था बड़ा हादसा