शिमला: सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है. मुख्यमंत्री के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि सीएम सुखविंदर सिंह को गेस्ट्रो इन्फेक्शन हुआ है और कोई भी चिंता का विषय नहीं है. मुख्यमंत्री के सेहत में पहले से काफी सुधार हुआ है. सीएम के सिटी स्कैन और अन्य टेस्ट कराए गए है जो कि नॉर्मल हैं. उन्होंने कहा कि सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू अब पूरी तरह से स्वस्थ हैं और एक दो दिन में उनको एम्स से डिस्चार्ज किया जा सकता है.
नरेश चौहान ने कहा कि डॉक्टर्स ने उनको रेस्ट की जरूरत बताई है. सीएम सुखविंदर जब एम्स गए थे तो उनको आईसीयू में रखा गया. आईसीयू में होने का मतलब कुछ नही क्योंकि एम्स का एक सिस्टम है कि वो आईसीयू में रखते है. उन्होंने कहा कि आज या कल भी उनको आईसीयू से बाहर भेजा जा सकता है. आईसीयू में रखने से उनसे लोगों को मिलने की इजाजत नहीं है. नरेश चौहान ने कहा कि लगातार बाहर होने की वजह से उनके पेट में इन्फेक्शन हो गया था.
बता दें कि प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू का अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान चिकित्सा संस्थान (एम्स) दिल्ली में गैस्ट्रोएंटरोलॉजी डिपार्टमेंट के जाने-माने चिकित्सक डॉ. प्रमोद गर्ग की देखरेख में इलाज किया जा रहा है. डॉक्टर्स की विशेष टीम मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह के स्वास्थ्य की लगातार मॉनिटरिंग कर रही है. नरेश चौहान ने बीजेपी के नगर निगमों में मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव लटकाने के आरोप पर कहा कि बीजेपी बेवजह इसे मुद्दा बना रही है. उन्होंने कहा कि चुनाव लटकाने जैसी कोई बात नहीं है. फिलहाल इसको लेकर रोस्टर तैयार किया जा रहा है.
वहीं, पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में बीजेपी द्वारा हिमाचल में कांग्रेस की गारंटी के मसले उठाने पर नरेश चौहान ने कहा कि बीजेपी ने अपने राज्य में क्या किया है, उसको बताना चाहिए. उन्होंने कहा कि चुनावों में ओल्ड पेंशन एक बड़ा मुद्दा था और गारंटी थी. सरकार ने 1.36 लाख कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन देकर अपनी सबसे बड़ी गारंटी पूरी की है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जितने भी वादे किए हैं उनको पूरा किया जा रहा है.