शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भारतीय सेना में राइफलमैन अनिल कुमार जसवाल की शहादत पर शोक व्यक्त किया है. अनिल कुमार जिला ऊना की बंगाणा तहसील के गांव सरोह के रहने वाले थे, जो सोमवार को जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में एक आतंकी हमले में शहीद हुए.
ये भी पढ़ें: 5 महीने पहले ही पिता बने थे J&K में शहीद हुए हिमाचल के जवान अनिल, 2 दिन पहले था जन्मदिन
बता दें कि हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना के बंगाणा उपमंडल का सरोह निवासी 25 वर्षीय सैनिक अनिल कुमार जसवाल जम्मू कश्मीर में आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद हो गए हैं. दो दिन पहले ही उनका जन्मदिन था। आतंकियों के खिलाफ एक ऑपरेशन में अनिल कुमार जसवाल भी शामिल था। इस दौरान वह बुरी तरह से जख्मी हो गए थे. मंगलवार सुबह अनिल ने जम्मू कश्मीर के सेना अस्पताल में आखिरी सांस ली.
अनिल अपने पीछे पत्नी और पांच महीने के बच्चे को छोड़ गए हैं. शहीद जवान छह साल पहले ही फौज में भर्ती हुए थे. बताया जा रहा है शहीद अनिल कुमार 2 सप्ताह पहले ही छुट्टी काटकर ड्यूटी पर लौटे थे. उनकी शहादत के बाद पूरे इलाके में शोक का माहौल है. अनिल की दो साल पहले ही शादी हुई थी और उसका पांच माह का बच्चा है.