शिमला: सीएम जयराम ठाकुर ने पत्रकारों से बात करते हुए शिमला में कहा कि अगर ट्राइबल इलाकों में आम लोगों को बर्फबारी के दौरान या अन्य किसी कारण से कोई परेशानी का सामना करना पड़ता है तो वो अपना चॉपर उपयोग के लिए देंगे.सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि सन 2021 में रोहतांग टनल अगस्त तक शुरू होगा.
जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर इन दिनों कई इलाकों का सड़क मार्ग से दौरा कर रहे हैं. प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव भी इसी महीने 20 जनवरी तक होना है. उसके बाद दिल्ली चुनाव में जयराम ठाकुर का नाम भाजपा ने प्रमुख तौर पर प्रचार के लिए रखा है. ऐसे में वो कुछ दिन राजधानी दिल्ली में रहेंगे इसलिए चॉपर की आवश्यकता नहीं होगी.
17 जनवरी तक मौसम विभाग ने प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है. ऐसे में सीएम जयराम ठाकुर ने माना जा रहा है कि यह फैसला किया है कि अगर लोगों को मौसम से परेशानी या बीमारी की कोई परेशानी आती है तो तुरंत चॉपर उपलब्ध कराया जाएगा.
ये भी पढ़ें: CM जयराम ठाकुर ने मकर संक्रांति पर्व की दी बधाई, आज तत्तापानी में आयोजित कार्यक्रम में करेंगे शिरकत