शिमला: हिमाचल कैबिनेट की बुधवार को होने वाली बैठक के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर एक बार फिर विदेश का दौरा करेंगे. सीएम 26 जून से UAE के पांच दिन के दौरे पर रहेंगे. यूएई से वापस आते वक्त मुख्यमंत्री मुंबई में रोड शो करके निवेशकों को प्रदेश मे इन्वेस्ट करने के लिए प्रोत्साहित करेंगे.
बुधवार को होने वाली कैबिनेट मीटिंग में मुख्यमंत्री के पहले विदेश दौरे पर चर्चा के अलावा अन्य एजेंडों पर मुहर लगेगी. इसके साथ ही जेपी नड्डा को भाजपा का कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने के लिए पार्टी हाईकमान का धन्यवाद किया जाएगा.
बता दें कि सीएम जयराम ठाकुर के विदेश दौरों का लक्ष्य प्रदेश में 85000 करोड़ का निवेश लाना है, जिसके लिए प्रस्ताव बनाए गए हैं. प्रदेश में कृषि, बागवानी और पर्यटन के क्षेत्र में निवेश की संभावना है और निवेशकों ने इसके लिए रूचि भी दिखाई है.
गौर रहे कि हिमाचल में विदेशी निवेशकों को आकर्षित करने जर्मनी और नीदरलैंड गए सीएम जयराम ठाकुर ने कई एमओयू साइन किए हैं. इसके साथ ही उन्होंने योग का संदेश भी दिया. सीएम ने इस दौरे से प्रदेश को नई उम्मीदें जगी है. सब कुछ ठीक रहा तो प्रदेश को कई सौगातें मिलने के साथ रोजगार के द्वार भी खुलेंगे.
सीएम जयराम ठाकुर ने जर्मनी के फ्रैंकफर्ट में हिमाचल प्रदेश सरकार और फ्रैंकफर्ट इनोवेशन जेंटर्म के बीच आयुर्वेद और जीनोमिक्स चिकित्सा पद्धति पर समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए. सीएम ने जर्मनी में हिमाचल में पर्यटन, उद्योग, सूचना एवं प्रौद्योगिकी, सेवा, दवा उद्योग और बिजली जैसे क्षेत्रों में अपार संभावनाओं के बारे में निवेशकों को फ्रैंकफर्ट में आयोजित रोड शो और विभिन्न बैठकें कर जानकारी दी और उद्योगपतियों को हिमाचल में निवेश के बारे में जानकारी दी. इसके साथ ही निदरलैंड में भी सीएम ने निवेशकों के साथ एमओयू साइन किए हैं और योग दिवस में बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर लोगों को योग का संदेश दिया.
नवंबर में होगी मेगा इन्वेस्टर्स मीट
आपको बता दें कि प्रदेश में होने वाली इन्वेस्टर्स अब नवंबर में होगी. मुख्यमंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि धर्मशाला में 7 और 8 नवंबर को इन्वेस्टर्स मीट आयोजित होगी.
पीएम मोदी भी कर सकते हैं शिरकत
हिमाचल में होने वाली इन्वेस्टर्स मीट में पीएम मोदी भी शिरकत कर सकते हैं. इसके लिए सीएम जयराम ठाकुर ने पीएम से मुलाकात की है और उन्हें औपचारिक रूप से भी न्यौता दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- बढ़ेगा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का दायरा, साढ़े 14 करोड़ किसानों को मिलेगी राशि