ETV Bharat / state

CM ने मेगा रैली की तैयारियों को लेकर की समीक्षा बैठक, कहा: आम जनता को नहीं होनी चाहिए परेशानी - रैली में अमित शाह और जयराम

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेश सरकार के दो वर्ष का कार्यकाल पूरा होने के जश्र में होने वाली मेगा रैली की तैयारियों की समीक्षा करते हुए बैठक की अध्यक्षता की. लोगों की सुविधा के लिए सीएम ने प्रशासन को साफ-सफाई व आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाने के निर्देश जारी किए.

BJP shimla mega rally 2019
CM ने मैगा रैली को तैयारियों को लेकर की समीक्षा बैठक
author img

By

Published : Dec 26, 2019, 11:58 PM IST

Updated : Dec 27, 2019, 1:25 PM IST

शिमला: प्रदेश सरकार के दो वर्ष पूरा होने के जश्र में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शुक्रवार को रिज मैदान में आयोजित होने वाली मेगा रैली की तैयारियों की समीक्षा के लिए बैठक का आयोजन किया. बैठक की अध्यक्षता खुद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने की.

इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह इस अवसर पर मुख्य अतिथि होंगे और प्रदेश भर के लोगों के साथ-साथ प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं की लाभार्थी रैली में भाग लेंगे. रैली में बीजेपी कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में भाग लेंगे. इस अवसर पर अतिरिक्त, राष्ट्रीय बीजेपी नेता, मंत्रीगण और प्रदेश के पार्टी नेता भी उपस्थित होंगे.

वीडियो रिपोर्ट.

उन्होंने कहा कि प्रशासन को गृह मंत्री के दौरे के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था और यातायात के सही संचालन के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि एम्बुलेंस के लिए रास्ते चिन्हित किए गए हैं और आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाने के निर्देश भी दिए गए है. मुख्यमंत्री ने कहा कि आम जनता और पर्यटकों को रैली के कारण कोई भी असुविधा नहीं होनी चाहिए.

जयराम ठाकुर ने कहा कि इस अवसर पर प्रदेश सरकार की दो वर्ष की उपलब्धियों पर आधारित एक बुकलेट जारी की जाएगी और विकास पर आधारित डॉक्यूमेंट्री को भी दिखाया जाएगा. इसके साथ ही पीटरहॉफ में 10 हजार करोड़ के समझौता ज्ञापनों का ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह भी आयोजित किया जाएगा.

सीएम ने कहा कि सभी जिला मुख्यालयों के अतिरिक्त शिमला शहर के सभी प्रमुख स्थानों पर एलईडी सक्रीनें लगाई जाएंगी, जिससे आम जनता केंद्रीय गृह मंत्री को सुन सके. उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी प्रवेश द्वारों पर स्वागत गेट स्थापित किए गए हैं.

मुख्यमंत्री ने रैली में भाग लेने वालों की सुविधा के लिए साफ-सफाई सुनिश्चित करने, पर्याप्त पेयजल और मोबाइल शौचालय की सुविधा उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए.

शिमला: प्रदेश सरकार के दो वर्ष पूरा होने के जश्र में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शुक्रवार को रिज मैदान में आयोजित होने वाली मेगा रैली की तैयारियों की समीक्षा के लिए बैठक का आयोजन किया. बैठक की अध्यक्षता खुद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने की.

इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह इस अवसर पर मुख्य अतिथि होंगे और प्रदेश भर के लोगों के साथ-साथ प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं की लाभार्थी रैली में भाग लेंगे. रैली में बीजेपी कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में भाग लेंगे. इस अवसर पर अतिरिक्त, राष्ट्रीय बीजेपी नेता, मंत्रीगण और प्रदेश के पार्टी नेता भी उपस्थित होंगे.

वीडियो रिपोर्ट.

उन्होंने कहा कि प्रशासन को गृह मंत्री के दौरे के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था और यातायात के सही संचालन के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि एम्बुलेंस के लिए रास्ते चिन्हित किए गए हैं और आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाने के निर्देश भी दिए गए है. मुख्यमंत्री ने कहा कि आम जनता और पर्यटकों को रैली के कारण कोई भी असुविधा नहीं होनी चाहिए.

जयराम ठाकुर ने कहा कि इस अवसर पर प्रदेश सरकार की दो वर्ष की उपलब्धियों पर आधारित एक बुकलेट जारी की जाएगी और विकास पर आधारित डॉक्यूमेंट्री को भी दिखाया जाएगा. इसके साथ ही पीटरहॉफ में 10 हजार करोड़ के समझौता ज्ञापनों का ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह भी आयोजित किया जाएगा.

सीएम ने कहा कि सभी जिला मुख्यालयों के अतिरिक्त शिमला शहर के सभी प्रमुख स्थानों पर एलईडी सक्रीनें लगाई जाएंगी, जिससे आम जनता केंद्रीय गृह मंत्री को सुन सके. उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी प्रवेश द्वारों पर स्वागत गेट स्थापित किए गए हैं.

मुख्यमंत्री ने रैली में भाग लेने वालों की सुविधा के लिए साफ-सफाई सुनिश्चित करने, पर्याप्त पेयजल और मोबाइल शौचालय की सुविधा उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए.

Intro:मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने वर्तमान प्रदेश सरकार के दो वर्ष का कार्यकाल के पूरा होने के उपलक्ष्य पर शुक्रवार को यहां रिज पर आयोजित होने वाली मैगा रैली की तैयारियों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह इस अवसर पर मुख्य अतिथि होंगे। प्रदेश भर के लोगांे के साथ-साथ्ज्ञ प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थी रैली में भाग लेंगे। इस रैली में भाजपा कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में भाग लेंगे। इसके अतिरिक्त, राष्ट्रीय भाजपा नेता, मंत्रीगण और प्रदेश के पार्टी नेता भी इस अवसर पर उपस्थित होंगे।Body:उन्होंने कहा कि प्रशासन को यह सुनिश्चित बनाने के निर्देश दिए गए हैं कि गृह मंत्री के दौरे कारण कड़ी सुरक्षा व्यवस्था हो और यातायात का सुचारू संचालन हो। उन्होंने कहा कि एम्बुलेंस के लिए रास्ते चिन्हित किए गए हैं तथा आवश्यक सुविधाएं भी उपलब्ध करवाने के लिए कहा गया है। उन्होंने कहा कि आम जनता और पर्यटकों को रैली के कारण कोई भी असुविधा नहीं होनी चाहिए।

जय राम ठाकुर ने कहा कि इस अवसर पर प्रदेश सरकार की दो वर्ष की उपलब्धियों पर आधारित एक बुकलेट जारी होगी और विकास पर आधारित वृत्तचित्र भी दिखाया जाएगा। इसके अलावा, पीटीहाॅफ हाटेल में 10 हजार करोड़ के समझौता ज्ञापनों का ग्राउंड ब्रेकिंग समाराहे भी आयोजित किया जाएगा।Conclusion:जय राम ठाकुर ने कहा कि सभी जिला मुख्यालयों के अतिरिक्त शिमला शहर के सभी प्रमुख स्थानों पर एलईडी सक्रीनें लगाई जाएंगी ताकि आम जनता केन्द्रीय गृह मंत्री का भाषण सुन सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी प्रवेश द्वारों पर स्वागत गेट स्थापित किए गए हैं।

मुख्यमंत्री ने रैली में भाग लेने वालों की सुविधा के लिए साफ-सफाई सुनिश्चित करने के अतिरिक्त पर्याप्त पेयजल और मोबाइल शौचालय की सुविधा उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए।

प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष राजीव बिन्दल, शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज, राज्य भाजपा अध्यक्ष सतपाल सिंह सती, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाकार त्रिलोक जमवाल, मुख्य सचिव डाॅ. श्रीकान्त बाल्दी, अतिरिक्त मुख्य सचिव मनोज कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव संजय कुण्डू, पुलिस महानिदेशक एस.आर. मरडी, मुख्यमंत्री के ओएसडी महेन्द्र धर्माणी, प्रशासनिक सचिव, उपायुक्त शिमला अमित कश्यप, पुलिस अधीक्षक शिमला ओमापति जमवाल, विभिन्न विभागों के प्रमुख तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी इस बैठक में उपस्थित थे।
Last Updated : Dec 27, 2019, 1:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.