शिमला: जिला में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी दशहरा जाखू हनुमान मंदिर में मनाया गाएगा. जाखू हनुमान मंदिर, संकटमोचन मंदिर ओर नाभा में रावण, मेघनाद व कुंभकर्ण के पुतले जलाए जाएंगे.
दशहरा पर्व पर जाखू हनुमान मंदिर में सीएम जयराम ठाकुर ओर शिक्षा मंत्री भी मौजूद रहेंगे. जाखू में 40 फीट ऊंचा रावण और मेघनाद व कुंभकर्ण के 35-30 फीट ऊंचे पुतले जलाए जाएंगे. दशहरे को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. इस दौरान पुलिस जवान और होमगार्ड भी तैनात किए जाएंगे. जिला प्रशासन ने रामनवमी व दशहरे पर जाखू मंदिर जाने के लिए अतिरिक्त टैक्सियों की व्यवस्था की है.
उन्होंने कहा रामनवमी व दशहरे के दिन जाखू मंदिर आने के लिए श्रद्धालु अपने वाहन संजौली, छोटा शिमला, लिफ्ट की पार्किंग तक लाएं. इन पार्किंग स्थलों से जाखू मंदिर के लिए हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) की टैक्सियों की व्यवस्था की गई है.
ये भी पढ़ें: नर्स सुसाइड मामला: परिजन और कॉलेज छात्र उतरे सड़क पर, निष्पक्ष कार्रवाई की मांग
उन्होंने कहा कि हर 15 मिनट बाद टैक्सी जाखू मंदिर तक जाएगी. 3 .30 बजे तक ही जाखू के लिए निजी वाहनों की आवाजाही रहेगी.