ETV Bharat / state

कोविड-19: CM जयराम ने पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों का सहयोग के लिए किया धन्यवाद

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कोविड-19 महामारी में समर्थन देने के लिए पंचायती राज संस्थाओं (पीआरआई) के चुने हुए प्रतिनिधियों का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि अधिकांश पंचायतों ने लोगों को सामाजिक दूरी बनाए रखने और बाहर निकलने के दौरान फेस मास्क का उपयोग करने के लिए प्रेरित करने में भी बहुत अच्छा काम किया है.

battle of Corona
सीएम ने पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों का किया धन्यवाद
author img

By

Published : May 20, 2020, 9:50 AM IST

शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कोविड-19 महामारी से प्रभावी तरीके से लड़ने के लिए प्रदेश सरकार को अपना पूरा समर्थन प्रदान करने के लिए पंचायती राज संस्थाओं (पीआरआई) के चुने हुए प्रतिनिधियों का धन्यवाद किया. बिलासपुर जिले की विभिन्न पंचायतों के प्रधानों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित करते हुए जयराम ठाकुर ने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भी जरूरतमंदों और गरीबों को फेस मास्क व भोजन उपलब्ध कराने में अह्म भूमिका निभाई है.

उन्होंने कहा कि अधिकांश पंचायतों ने लोगों को सामाजिक दूरी बनाए रखने और घरों से बाहर जाने के दौरान फेस मास्क व फेस कवर का उपयोग करने के लिए प्रेरित करने में भी बहुत अच्छा काम किया है. उन्होंने पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों से कहा कि वह यह भी सुनिश्चित करें कि प्रवासी मजदूरों के पास खाने के लिए भोजन और रहने के लिए आश्रय भी हो.

मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र ने मनरेगा के लिए 40,000 करोड़ अतिरिक्त धनराशि प्रदान की है, जो निश्चित रूप से राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में विकासात्मक बुनियादी ढांचे में सुधार के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अधिक अवसर पैदा करने में मदद करेगी. उन्होंने कहा कि एमएसएमई के लिए पैकेज के बारे में घोषणाओं से राज्य में कोविड-19 के बाद के औद्योगिक क्षेत्र में भी मदद मिलेगी.

जयराम ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार को देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे हजारों हिमाचली लोगों से ‘एसओएस’ संदेश मिल रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार उनके कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है और उन्हें वापस लाने के लिए हर संभव सहायता प्रदान कर रही है. उन्होंने कहा कि इस कारण से राज्य में कोरोना रोगियों की संख्या में तेजी से वृद्धि हुई है. उन्होंने कहा कि इस वायरस को फैलने से रोकने के लिए सामाजिक दूरी और रोकथाम ही एकमात्र उपाय है.

शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कोविड-19 महामारी से प्रभावी तरीके से लड़ने के लिए प्रदेश सरकार को अपना पूरा समर्थन प्रदान करने के लिए पंचायती राज संस्थाओं (पीआरआई) के चुने हुए प्रतिनिधियों का धन्यवाद किया. बिलासपुर जिले की विभिन्न पंचायतों के प्रधानों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित करते हुए जयराम ठाकुर ने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भी जरूरतमंदों और गरीबों को फेस मास्क व भोजन उपलब्ध कराने में अह्म भूमिका निभाई है.

उन्होंने कहा कि अधिकांश पंचायतों ने लोगों को सामाजिक दूरी बनाए रखने और घरों से बाहर जाने के दौरान फेस मास्क व फेस कवर का उपयोग करने के लिए प्रेरित करने में भी बहुत अच्छा काम किया है. उन्होंने पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों से कहा कि वह यह भी सुनिश्चित करें कि प्रवासी मजदूरों के पास खाने के लिए भोजन और रहने के लिए आश्रय भी हो.

मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र ने मनरेगा के लिए 40,000 करोड़ अतिरिक्त धनराशि प्रदान की है, जो निश्चित रूप से राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में विकासात्मक बुनियादी ढांचे में सुधार के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अधिक अवसर पैदा करने में मदद करेगी. उन्होंने कहा कि एमएसएमई के लिए पैकेज के बारे में घोषणाओं से राज्य में कोविड-19 के बाद के औद्योगिक क्षेत्र में भी मदद मिलेगी.

जयराम ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार को देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे हजारों हिमाचली लोगों से ‘एसओएस’ संदेश मिल रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार उनके कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है और उन्हें वापस लाने के लिए हर संभव सहायता प्रदान कर रही है. उन्होंने कहा कि इस कारण से राज्य में कोरोना रोगियों की संख्या में तेजी से वृद्धि हुई है. उन्होंने कहा कि इस वायरस को फैलने से रोकने के लिए सामाजिक दूरी और रोकथाम ही एकमात्र उपाय है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.