शिमला: पूर्व राज्यपाल वेद मारवा के निधन पर सीएम जयराम ने शोक जताया है. सीएम जयराम ने ट्विट करते हुए लिखा कि मणिपुर, झारखंड और मिजोरम के पूर्व राज्यपाल के निधन दुःखद समाचार प्राप्त हुआ. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति और शोकग्रस्त परिवार को इस असहनीय दुख को सहने के लिए शक्ति प्रदान करें.
बता दें कि पूर्व राज्यपाल वेद मारवा का 87 वर्ष की उम्र में गोवा के मापुसा अस्पताल में निधन हुआ है. वेद मारवा दिल्ली पुलिस के पूर्व कमिश्नर और मणिपुर, झारखंड व मिजोरम के राज्यपाल के तौर पर सेवाएं दे चुके हैं.
गोवा के डीजीपी ने भी वेद मारवा के पर निधन पर श्रद्धांजलि देते हुए ट्विटर पर कहा कि हम अपने पुलिस फोर्स के ग्रेट लीडर वेद मारवा के निधन से दुखी हैं. आईपीएस वेद मारवा ने मुश्किल वक्त में फोर्स का नेतृत्व किया है. साथ ही 3 राज्यों के राज्यपाल के तौर पर अपनी सेवाएं दी हैं. हमारी प्रार्थनाएं इस वक्त में उनके साथ हैं.
पढ़ें: जानिए सुंदरनगर के गुलेरिया ब्रदर्स की कहानी, जैविक खेती के प्रति किसानों को कर रहे जागरुक