शिमला: देशभर में आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और भूतपूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई जा रही है और उन्हें याद किया जा रहा है. राजधानी शिमला में भी ऐतिहासिक रिज मैदान पर नगर निगम की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
महात्मा गांधी की प्रतिमा पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, शहरी मंत्री सुरेश भारद्वाज, नगर निगम की महापौर सत्या कौंडल, सीपीआईएम विधायक राकेश सिन्हा सहित शहर के पार्षदों और गणमान्य लोगों ने पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया. सीएम जयराम ठाकुर ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को भी नमन किया.
इस मौके पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जीवन से हम सभी को सीखने की आवश्यकता है. उनके आचरण को हमें अपने जीवन में उतारना चाहिए. आज देशभर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नाम पर स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है और देश को स्वच्छ व सुंदर बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भूतपूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के योगदान को भी याद करते हुए कहा कि शास्त्री जी बहुत कम समय के लिए प्रथम प्रधानमंत्री बने, लेकिन देश सेवा में उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है. उनका सादगी भरा जीवन सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है. बता दें देशभर में आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 151वीं जयंती मनाई जा रही और उनकी जयंती पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जा रहा है.