शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आज दिल्ली दौरे (CM Jairam Thakur on Delhi tour) पर हैं. रविवार देर रात मुख्यमंत्री शिमला से दिल्ली के लिए रवाना हुए. जयराम ठाकुर दिल्ली में केंद्रीय मंत्रियों और पार्टी हाईकमान से मुलाकात करेंगे. वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से भी जयराम ठाकुर मुलाकात कर सकते हैं. मुख्यमंत्री हिमाचल को केंद्र से मिलने वाले जीएसटी कंपनसेशन को जारी रखने का मामला केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के समक्ष उठाएंगे.
प्रदेश को जीएसटी का 3400 करोड़ रुपए कंपनसेशन जून माह से बंद हो रहा है. इससे प्रदेश को नुकसान उठाना पड़ सकता है. वहीं, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर नीति आयोग की बैठक (CM Jairam in NITI Aayog meeting) में भी भाग लेंगे. बैठक में इस बार प्राकृतिक खेती विषय पर चर्चा हो सकती है. हिमाचल ने प्राकृतिक खेती में बेहतरीन कार्य किया है. बैठक में अपने भाषण में मुख्यमंत्री अपने अनुभव को सांझा कर सकते हैं. 26 अप्रैल को मुख्यमंत्री के वापस लौटने का कार्यक्रम है.
एम्स और भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा की रैली को संबोधित करने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जून में हिमाचल (PM Modi Himachal tour) आ सकते हैं. उनके दौरे को लेकर भी मुख्यमंत्री केंद्रीय गृह मंत्री के साथ चर्चा करेंगे. जयराम ठाकुर अन्य केंद्रीय मंत्रियों के समक्ष हिमाचल के लटकी परियोजनाओं का मामला भी उठा सकते हैं. वहीं, प्रदेश कैबिनेट की बैठक 27 अप्रैल को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में होगी. बैठक में महिलाओं के बस किराए में 50 फीसदी की छूट तथा लोगों को 125 यूनिट बिजली देने को मंजूरी मिल सकती है. ये दोनों घोषणाएं (CM Jairam announcements on Himachal day) मुख्यमंत्री ने 15 अप्रैल को हिमाचल दिवस पर की थी. इसके अलावा आउटसोर्स के मुद्दे पर भी कैबिनेट की बैठक में चर्चा होगी.