शिमला : सीएम जयराम ठाकुर हिमाचल दिवस के मौके पर राज्यपाल बंडारु दत्तात्रेय से मिलने राजभवन पहुंचे. उन्होंने राज्यपाल को हिमाचल दिवस की बधाई दी साथ ही प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण की स्थिति और उपायों को लेकर भी चर्चा की.
मुख्यमंत्री ने कोरोना महामारी को लेकर प्रदेश में लॉकडाउन के दूसरे चरण के लिए किए गए प्रबन्धों के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर प्रदेश में स्थिति नियंत्रण में है और लोगों को इस बारे में जागरुक भी किया जा रहा है.
वहीं राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने हिमाचल दिवस के समारोह पर प्रदेश के लोगों को शुभकामनाएं दीं. इस अवसर पर राज्यपाल ने सामाजिक दूरी का पालन करते हुए राजभवन में तिरंगा फहराया. राज्यपाल ने प्रदेश के लोगों के सुखद, सफल भविष्य और अच्छे स्वास्थ्य की कामना की.
बता दें राज्यस्तरीय समारोह का आयोजन शिमला के रिज मैदान पर किया गया. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पुलिस टुकड़ी की सलामी ली और करीब 5 मिनट में ही समारोह का समापन कर दिया गया.