शिमला: भाजपा सांसद राम स्वरूप शर्मा बुधवार सुबह दिल्ली के नॉर्थ एवेन्यू में अपने घर के अंदर मृत पाए गए. पुलिस को संदेह है कि सांसद रामस्वरूप शर्मा ने आत्महत्या कर ली है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.
मंडी सांसद रामस्वरूप शर्मा के निधन पर बीजेपी नेताओं समेत सीएम जयराम ठाकुर ने दुख जाहिर करते हुए कहा कि परिवार के साथ-साथ संगठन के लिए दुख का समय हैं. इस घटना से हम सब लोग विचलित हैं. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे और उनके परिवार को इस दुख की घड़ी को सहने की शक्ति दे.
प्रदेश को बड़ी छति
रामस्वरूप शर्मा बड़े ही मिलनसार व्यक्ति थे और यही उनकी खासियत थी. उनके निधन से हिमाचल प्रदेश को बहुत बड़ी क्षति हुई है. मंडी लोकसभा क्षेत्र से दो बार सांसद रहे और दोनों बार बड़ी मार्जिन से जीत हासिल की थी. इस जीत में सबसे बड़ी भागेदारी उनकी सरलता, सहजता और संगठन के लोगों से अच्छे व्यवहार की था.
मौत के कारणों का नहीं लग सका पता
सीएम ने कहा का अभी उनकी मौत के कारणों का सही पता नहीं लग पाया है. छानबीन शुरू हो गई है. परिवार के सदस्यों के पहुंचने के बाद ही आगे की कार्रवाई शुरू होगी. सांसद की धर्मपत्नी जयपुर से दिल्ली के लिए निकल चुकी हैं और उनके बेटे जोगिंद्रनगर से दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं.
ये भी पढ़ें: मंडी के सांसद रामस्वरूप शर्मा की संदिग्ध मौत, खुदकुशी की आशंका
ये भी पढ़ें: क्या तनाव में थे सांसद रामस्वरूप शर्मा, सेहत को लेकर थी परेशानी