शिमला/पंचकूला: हरियाणा में विधानसभा चुनाव का आगाज हो चुका है. सत्ताधारी पार्टी बीजेपी ने भी अपने 90 प्रत्याशियों को चुनाव मैदान में उतार दिया है. बीजेपी हरियाणा में 75 प्लस के सीटें जीतने के टारगेट को लेकर चल रही है. ऐसे में बीजेपी के चुनावी प्रचार को धार देने के लिए बुधवार को हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर हरियाणा की रणभूमि में उतरे.
प्रत्याशियों के लिए की वोट की अपील
अपने मित्र के लिए हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर ने झज्जर जिले के बादली विधानसभा क्षेत्र में चुनावी जनसभा को सम्बोधित किया और बीजेपी प्रत्याशी ओपी धनखड़ के लिए वोट अपील की. इतना ही नहीं इसके बाद जयराम ठाकुर पंचकूला के बरवाला में भी जनसभा को संबोधित किया.
सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि हरियाणा में बीजेपी की सरकार एक बार फिर आएगी और भारी बहुमत के साथ जीत दर्ज करेगी. उन्होंने कहा कि हरियाणा में बीजेपी ने 75 पार का लक्ष्य रखा है और इसे हासिल करने में पार्टी को कोई कठिनाई नहीं होगी. जयराम ठाकुर ने कहा कि हरियाणा में पिछले 5 सालों में भ्रष्टाचार पर लगाम लगी है. उन्होंने कहा कि सरकारी नौकरियों में पारदर्शिता लाकर हरियाणा ने पूरे देश में बहुत बड़ा संदेश दिया है.
बता दें कि प्रचार करने से पहले हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर ने शहीद कैप्टन रोहित कौशल स्मारक पर पुष्प अर्पित किए.
हिमाचल की दो विधानसभा सीट धर्मशाला और पच्छाद में उपचुनाव होने पर हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि निश्चित तौर पर दोनों विधानसभा सीटों पर बीजेपी जीत दर्ज करेगी. पच्छाद में बीजेपी पार्टी की एक नेता के बागी उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने पर सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि पच्छाद में बीजेपी के लिए कोई कड़ी चुनौती नहीं है और वहां बहुत बड़े बहुमत से बीजेपी जीत दर्ज करेगी.
बादली विधानसभा सीट के बारे में जानें
आपको बता दें कि बादली विधानसभा सीट हरियाणा के झज्जर जिले के तहत आती है. 2014 विधानसभा चुनाव में बादली सीट से बीजेपी के ओम प्रकाश धनखड़ ने 41549 वोट हासिल करके जीत दर्ज की थी. जबकि, दूसरे नंबर पर रहे निर्दलीय प्रत्याशी कुलदीप वत्स को 32283 वोट मिले थे और तीसरे नंबर पर इनेलो के धीरपाल सिंह थे. इस बार के विधानसभा चुनाव में बादली सीट पर कुल 15 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें बीजेपी से ओमप्रकाश धनखड़, कांग्रेस से कुलदीप वत्स, इनेलो से महाबीर गुलिया और जेजेपी से संजय कबलाना शामिल हैं.
बरवाला विधानसभा सीट के बारे में जानें
बरवाला विधानसभा सीट हरियाणा के हिसार लोकसभा क्षेत्र में आती है. 2014 के विधानसभा चुनाव में बरवाला विधानसभा सीट से आईएनएलडी के वेद नारंग विजयी घोषित हुए थे, जबकि, दूसरे नंबर पर बीजेपी के सुरेंद्र पुनिया रहे थे. इसी सीट पर तीसरे नंबर पर एचजेसीबीएल के रामनिवास राड़ा और चौथे नंबर पर कांग्रेस के रामनिवास रहे थे. 2019 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के ब्रजेन्द्र सिंह ने 3 लाख 14 हजार 068 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की है.
हरियाणा में 21 अक्टूबर को चुनाव
गौरतलब है कि हरियाणा में कुल 90 विधानसभा सीटें हैं, जहां पर 21 अक्टूबर को मतदान होना है. हरियाणा में 24 अक्टूबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे. बीजेपी ने हरियाणा में 75+ का लक्ष्य रखा है, तो वहीं कांग्रेस पार्टी एक बार फिर सत्ता में वापसी के लिए जोर आजमाइश कर रही है.
ये भी पढ़ें: नशे के खिलाफ किन्नौर पुलिस चला रही अभियान, 2019 में अब तक इतने लोग गिरफ्तार