शिमला: प्रदेश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. हालांकि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर लगातार हालात पर नजर बनाए हुए हैं. सीएम जयराम ठाकुर ने शहरी स्थानीय निकायों के चयनित प्रतिनिधियों से सम्बन्धित क्षेत्रों में कोविड-19 के कारण होम आइसोलेशन में रखे गए मरीजों के परिवारों के साथ लगातार सम्पर्क में रहने की बात कही.
शिमला से वर्चुअल माध्यम से शहरी स्थानीय निकायों के सदस्यों को प्रदेश में कोविड-19 की स्थिति को लेकर समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुऐ कहा कि प्रवासी मजदूरों का भी ध्यान रखा जाए ताकि उनको परेशानी न झेलनी पड़े और वो प्रदेश में ही रहने के लिए प्रेरित हों.
सीएम ने लोगों से की वैक्सीन लगवाने की अपील
मुख्यमंत्री ने लोगों को टीकाकरण के लिए आगे आने के लिए प्रेरित करने को कहा. उन्होंने कहा कि बुजुर्गों और दिव्यांगों को टीकाकरण केन्द्रों तक पहुंचने में सहायता प्रदान की जानी चाहिए ताकि उन्हें कोविड-19 की खुराक समय पर दी जा सके. चयनित प्रतिनिधियों को सम्बन्धित क्षेत्र के लोगों को टीकाकरण से जुड़ी भ्रांतियों के बारे में शिक्षित करना चाहिए और गरीब और जरूरतमंदों को फेस मास्क, हैंड सेनिटाइजर और फूड किट्स वितरित करने के लिए आगे आना चाहिए. उन्होंने कहा कि संक्रमण से सफाई कर्मचारियों का बचाव सुनिश्चित करने के लिए उचित सुरक्षा उपकरण उपलब्ध करवाने जाने चाहिए.
नगर निगमों की नियमित सेनिटाइजेशन करने के आदेश
इस दौरान सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि शहरों और नगर निगमों की नियमित सेनिटाइजेशन करने के अलावा यह भी सुनिश्चित किया जाना चाहिए सामाजिक कार्यक्रमों में 50 से अधिक लोग शामिल न हों. उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को कोविड-19 संक्रमित मरीजों की जानकारी पार्षदों को उपलब्ध करवाने को कहा ताकि वे संक्रमितों के परिवारों से सम्पर्क कर सकें और अपने स्तर पर सम्बन्धित क्षेत्रों के कोविड-19 मरीजों पर निगरानी रख सकें.
जयराम ठाकुर ने कहा कि सभी चयनित प्रतिनिधियों अपने क्षेत्र के लोगों की भलाई और स्वास्थ्य सम्बन्धी आवश्यकताओं पर ध्यान दें. इस बार कोरोना महामारी तीव्र गति से तो फैल ही रही है साथ ही अधिक जानलेवा भी बन गई है. उन्होंने कहा कि पिछले दो महीनों में कोविड के मामलों और मृत्यु दर में तीव्र वृद्धि हुई है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में बेकाबू कोरोना!, शिमला के SP मोहित चावला भी हुए कोरोना पॉजिटिव
2 महीनों में 250 से अधिक लोगों की मौत
पिछले दो महीनों में ही 250 लोगों की मृत्यु दर्ज की गई है. प्रदेश सरकार ने इस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए कुछ कठोर निर्णय भी लिए हैं. उन्होंने कहा कि सरकार ने प्रदेश के सभी बड़े मंदिरों में श्रद्धालुओं के आने पर रोक लगा दी है और आज से इन मंदिरों में केवल पूजा-अर्चना की अनुमति होगी. उन्होंने कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने शनिवार और रविवार को सभी कार्यालयों को बंद रखने की घोषणा की है.
ये भी पढ़ें: MBU डिग्री मामला: फर्जी डिग्री से जॉब लेने वालों पर लटकी तलवार, नौकरी से धोना पड़ेगा हाथ