ETV Bharat / state

इंदौरा के लोग की लॉकडाउन में समाज सेवा करने के लिए बधाई के पात्र: सीएम

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शिमला से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कांगड़ा जिले के इंदौरा भाजपा मंडल की वर्चुअल रैली को संबोधित किया. इस दौरान सीएम जयराम ने इंदौरा के लोगों की लॉकडाउन में समाज सेवा के लिए खूब सराहना की.

cm jairam thakur
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर
author img

By

Published : Jun 14, 2020, 1:20 AM IST

शिमला/कांगड़ा: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शिमला से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कांगड़ा जिला के इंदौरा भाजपा मंडल की वर्चुअल रैली को संबोधित करते कहा कि हिमाचल सरकार प्रदेश के संतुलित और समान विकास के लिए प्रतिबद्ध है. उन क्षेत्रों के विकास के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं जो किसी भी कारण से अब तक विकास से वंचित रहे हैं.

मुख्यमंत्री जयराम ने कहा कि हिमाचल में लॉकडाउन के दौरान इंदौरा के लोगों ने क्षेत्र में फंसे प्रवासी मजदूरों को मास्क, जरूरतमंदों को भोजन और राशन उपलब्ध करवाने का सराहनीय कार्य किया है.

साथ ही लोगों ने पीएम केयर फंड और एचपी एसडीएमए कोविड-19 स्टेट डिजास्टर रिस्पॉन्स फंड में भी उदारता से अंशदान किया. लोगों के साथ-साथ हिमाचल सरकार ने यह भी सुनिश्चित किया कि प्रदेश में कोई भी बिना भोजन के न रहे और जरूरतमंदों को मास्क और सेनिटाइजर भी उपलब्ध करवाए गए.

लॉकडाउन में फंसे राज्य के लोगों के वापिस घर पहुंचाना थी प्राथमिकता

जयराम ठाकुर ने कहा कि देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे लोगों के वापिस आने से प्रदेश में कोविड मामलों की संख्या बढ़ी है. लॉकडाउन की वजह से कोटा, मुंबई, गोवा, पुणे, बेंगलुरु में हजारों छात्र फंसे हुए थे. एक समय में राज्य कोरोना मुक्त होने ही वाला था, लेकिन यह सरकार का कर्तव्य है कि संकट में फंसे अपने लोगों को घर वापस लाया जाए.

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि क्षेत्र के विकास के लिए धन की कमी न हो. हिमाचल सरकार ने यात्रियों की सुविधा के लिए विभिन्न मार्गों पर बसों को चलाने का निर्णय लिया है.

सुनिश्चित करना होगा कि विकास की गति फिर से पटरी पर लौट

सीएम ने कहा कि जीवन धीरे-धीरे सामान्य होने लगा है और हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि विकास की गति फिर से पटरी पर लौट आए. विपक्ष हिमाचल सरकार पर निराधार और झूठे आरोप लगा रहा है. पार्टी कार्यकर्ताओं को ऐसे लोगों के कुटिल योजनाओं का उपयुक्त जवाब देना चाहिए.

जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस सरकार का पिछला पांच साल का कार्यकाल उनके नेता को भ्रष्टाचार के विभिन्न आरोपों से बचाने में बर्बाद हुआ. इन नेताओं को नैतिकता और ईमानदारी का उपदेश देने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश में विकास के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं. शहरी लोगों को 120 दिन की गारंटी रोजगार प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री आजीविका योजना शुरू की गई है. महिला सशक्तिकरण और उनकी आर्थिकी को सुदृढ़ करने के लिए मुख्यमंत्री एक बीघा योजना शुरू की गई है.

पढ़ें: यमुना पथ पर बनी शेरनी और शावक का मूर्तियां बनी लोगों के आकर्षण का केंद्र

शिमला/कांगड़ा: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शिमला से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कांगड़ा जिला के इंदौरा भाजपा मंडल की वर्चुअल रैली को संबोधित करते कहा कि हिमाचल सरकार प्रदेश के संतुलित और समान विकास के लिए प्रतिबद्ध है. उन क्षेत्रों के विकास के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं जो किसी भी कारण से अब तक विकास से वंचित रहे हैं.

मुख्यमंत्री जयराम ने कहा कि हिमाचल में लॉकडाउन के दौरान इंदौरा के लोगों ने क्षेत्र में फंसे प्रवासी मजदूरों को मास्क, जरूरतमंदों को भोजन और राशन उपलब्ध करवाने का सराहनीय कार्य किया है.

साथ ही लोगों ने पीएम केयर फंड और एचपी एसडीएमए कोविड-19 स्टेट डिजास्टर रिस्पॉन्स फंड में भी उदारता से अंशदान किया. लोगों के साथ-साथ हिमाचल सरकार ने यह भी सुनिश्चित किया कि प्रदेश में कोई भी बिना भोजन के न रहे और जरूरतमंदों को मास्क और सेनिटाइजर भी उपलब्ध करवाए गए.

लॉकडाउन में फंसे राज्य के लोगों के वापिस घर पहुंचाना थी प्राथमिकता

जयराम ठाकुर ने कहा कि देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे लोगों के वापिस आने से प्रदेश में कोविड मामलों की संख्या बढ़ी है. लॉकडाउन की वजह से कोटा, मुंबई, गोवा, पुणे, बेंगलुरु में हजारों छात्र फंसे हुए थे. एक समय में राज्य कोरोना मुक्त होने ही वाला था, लेकिन यह सरकार का कर्तव्य है कि संकट में फंसे अपने लोगों को घर वापस लाया जाए.

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि क्षेत्र के विकास के लिए धन की कमी न हो. हिमाचल सरकार ने यात्रियों की सुविधा के लिए विभिन्न मार्गों पर बसों को चलाने का निर्णय लिया है.

सुनिश्चित करना होगा कि विकास की गति फिर से पटरी पर लौट

सीएम ने कहा कि जीवन धीरे-धीरे सामान्य होने लगा है और हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि विकास की गति फिर से पटरी पर लौट आए. विपक्ष हिमाचल सरकार पर निराधार और झूठे आरोप लगा रहा है. पार्टी कार्यकर्ताओं को ऐसे लोगों के कुटिल योजनाओं का उपयुक्त जवाब देना चाहिए.

जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस सरकार का पिछला पांच साल का कार्यकाल उनके नेता को भ्रष्टाचार के विभिन्न आरोपों से बचाने में बर्बाद हुआ. इन नेताओं को नैतिकता और ईमानदारी का उपदेश देने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश में विकास के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं. शहरी लोगों को 120 दिन की गारंटी रोजगार प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री आजीविका योजना शुरू की गई है. महिला सशक्तिकरण और उनकी आर्थिकी को सुदृढ़ करने के लिए मुख्यमंत्री एक बीघा योजना शुरू की गई है.

पढ़ें: यमुना पथ पर बनी शेरनी और शावक का मूर्तियां बनी लोगों के आकर्षण का केंद्र

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.