ETV Bharat / state

प्रदेश में बारिश का कहर जारी, CM ने दिए उपायुक्तों को निर्देश - हिमाचल में बारिश

प्रदेश में हो रही भारी बारिश के कारण 18 लोगों की मौत हो गई है. सीएम जयराम ने राज्य के सभी जिलों के उपायुक्तों को स्थानीय लोगों व पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं.

CM Jairam Thakur
author img

By

Published : Aug 19, 2019, 10:28 AM IST

शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि राज्य के विभिन्न भागों में पिछले 24 घण्टों में भारी बारिश के कारण 18 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. राज्य में पिछले दो दिनों से भारी बारिश होने के कारण जगह-जगह पर भूस्खलन, फ्लैश फ्लड और पेड़ों के गिरने की सूचना मिली है.

शिमला जिले में ही 8 लोगों की मृत्यु की सूचना मिली है. वहीं, चंबा, कुल्लू, सिरमौर और सोलन जिले में दो-दो व्यक्तियों ने अपनी जान गंवाई है. इसके अलावा बिलासपुर और लाहौल-स्पीति जिले में पिछले 24 घण्टों से हो रही बारिश के कारण एक-एक व्यक्ति ने अपनी जान गंवाई है.

जयराम ठाकुर ने राज्य के सभी जिलों के उपायुक्तों को स्थिति पर कड़ी निगरानी रखने और स्थानीय लोगों व पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. सीएम ने लोगों को नदियों से दूर रहने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा कि इस वर्षा ऋतु के दौरान राज्य को लगभग 490 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि असामयिक बर्फबारी के कारण जिला लाहौल-स्पीति में फसलों को भारी नुकसान हुआ है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में सभी महत्वपूर्ण सड़कों को समयबद्ध तरीके से मरम्मत करवाना सुनिश्चित करेगी ताकि प्रदेश के लोगों विशेषकर बागवानों को उनकी फसलों को बाजार तक पहुंचाने में असुविधा न हो. सीएम ने सभी उपायुक्तों को उनके जिलों के सभी शैक्षणिक संस्थानों को स्थिति के अनुसार समय पर बंद करवाने के निर्देश दिए, जिससे विद्यार्थियों को किसी असुविधा का सामना न करना पड़े.

शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि राज्य के विभिन्न भागों में पिछले 24 घण्टों में भारी बारिश के कारण 18 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. राज्य में पिछले दो दिनों से भारी बारिश होने के कारण जगह-जगह पर भूस्खलन, फ्लैश फ्लड और पेड़ों के गिरने की सूचना मिली है.

शिमला जिले में ही 8 लोगों की मृत्यु की सूचना मिली है. वहीं, चंबा, कुल्लू, सिरमौर और सोलन जिले में दो-दो व्यक्तियों ने अपनी जान गंवाई है. इसके अलावा बिलासपुर और लाहौल-स्पीति जिले में पिछले 24 घण्टों से हो रही बारिश के कारण एक-एक व्यक्ति ने अपनी जान गंवाई है.

जयराम ठाकुर ने राज्य के सभी जिलों के उपायुक्तों को स्थिति पर कड़ी निगरानी रखने और स्थानीय लोगों व पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. सीएम ने लोगों को नदियों से दूर रहने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा कि इस वर्षा ऋतु के दौरान राज्य को लगभग 490 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि असामयिक बर्फबारी के कारण जिला लाहौल-स्पीति में फसलों को भारी नुकसान हुआ है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में सभी महत्वपूर्ण सड़कों को समयबद्ध तरीके से मरम्मत करवाना सुनिश्चित करेगी ताकि प्रदेश के लोगों विशेषकर बागवानों को उनकी फसलों को बाजार तक पहुंचाने में असुविधा न हो. सीएम ने सभी उपायुक्तों को उनके जिलों के सभी शैक्षणिक संस्थानों को स्थिति के अनुसार समय पर बंद करवाने के निर्देश दिए, जिससे विद्यार्थियों को किसी असुविधा का सामना न करना पड़े.

Intro:मुख्यमंत्री ने उपायुक्तों को दिए स्थिति पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश

राज्य के विभिन्न भागों में पिछले 24 घण्टों में भारी वर्षा के कारण 18 लोग अपनी जान गवा चुके हैं। यह बात मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज यहां पत्रकारों से बात करते हुए कही।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में पिछले दो दिनों से भारी वर्षा होने के कारण जगह-जगह पर भूस्खलन, फ्लैश फ्लड और पेड़ों के गिरने की सूचना मिली है। उन्होंने कहा कि अकेले शिमला जिले में ही 8 लोगों की मृत्यु की सूचना मिली है। उन्होंने कहा कि चम्बा, कुल्लू, सिरमौर और सोलन जिले में दो-दो व्यक्तियों ने अपनी जान गवाई है। इसके अतिरिक्त बिलासपुर तथा लाहौल-स्पीति जिले में पिछले 24 घण्टों से हो रही भारी वर्षा के कारण एक-एक व्यक्ति ने अपनी जान गवाई है।

जय राम ठाकुर ने राज्य के सभी जिलों के उपायुक्तों को स्थिति पर कड़ी निगरानी रखने तथा स्थानीय व पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने पर्यटकों से नदियों से दूर रहने का आग्रह किया क्योंकि फ्लैश फ्लड और भारी वर्षा के कारण पानी का स्तर बढ़ने की आशंका रहती है। उन्होंने कहा कि इस वर्षा ऋतु के दौरान राज्य को लगभग 490 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।Body:मुख्यमंत्री ने कहा कि गत दिवस और आज सुबह असामयिक बर्फबारी के कारण जिला लाहौल-स्पीति में फसलों को भारी नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में सभी महत्वपूर्ण सड़कों को समयबद्ध तरीके से मुरम्मत करवाना सुनिश्चित करेगी ताकि प्रदेश के लोगों विशेषकर बागवानों को उनकी फसलों को बाजार तक पहुंचाने में असुविधा न हो।

जय राम ठाकुर ने सभी उपायुक्तों को उनके जिलों के सभी शैक्षणिक संस्थानों को स्थिति के अनुसार समय पर बंद करवाने के निर्देश दिए, जिससे विद्यार्थियों को किसी असुविधा का सामना न करना पड़े। Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.