शिमला: 67 वर्ष की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का दिल्ली के एम्स में निधन हो गया. उनके निधन पर देश भर में लोग सदमे में हैं. वहीं हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पूर्व विदेश मंत्री और बीजेपी की वरिष्ठ नेत्री के निधन पर शोक व्यक्त किया है.
सीएम जयराम ने ट्वीट कर कहा कि पूर्व विदेश मंत्री एवं भाजपा की वरिष्ठ नेत्री सुषमा स्वराज के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ. यह भारत व भाजपा दोनों के लिए अपूरणीय क्षति है.
सीएम ने कहा कि ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें एवं उनके परिवारजनों को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें.