शिमला: मंडी में महिला डॉक्टर से हुई हाथापाई और बदतमीजी के मामले को लेकर मुख्यमंत्री ने सीएम जयराम ने बयान दिया है. सीएम ने कहा कि इस मामले में एसपी मंडी को जांच के आदेश दिए गए हैं.
बता दें कि मामले की जांच के लिए एसपी मंडी सोमवार को मौके पर भी गए थे. सीएम जयराम ने कहा कि ये उनके विधानसभा हलके सिराज का मामला है. जांच रिपोर्ट के बाद ही सरकार आगे की कार्रवाई करेगी और आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा. सीएम ने कहा कि अभी उन्हें मामले को लेकर ज्यादा जानकारी नहीं है. ऐसे में वो मामले के बारे में ज्यादा कहने की स्थिति में नहीं है.
ये भी पढ़ें: कॉलेजिस में आज से प्रवेश प्रक्रिया शुरू, जानें सत्र 2019-20 का पूरा शैक्षणिक शेड्यूल
मुख्यमंत्री ने कहा कि मरीजों की जान डॉक्टर्स के हाथ में होती है और ऐसे में उन्हें भी अपने काम में कोताही नहीं बरतनी चाहिए. मंगलवार तक जांच रिपोर्ट उनके पास विवरण सहित पहुंच जाएगी. रिपोर्ट में जो भी सामने आएगा उसके मुताबिक कार्रवाई की जाएगी.
ये है पूरा मामला
दरअसल, शनिवार 15 जून को पीएचसी थाची में तैनात महिला डॉक्टर अस्पताल में अकेली मौजूद थी. इस दौरान एक शराबी युवक अस्पताल आया और महिला डॉक्टर से पट्टी की मांगने लगा. महिला डॉक्टर जब युवक पट्टी देने लगी, तो युवक ने उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी. महिला डॉक्टर के विरोध करने पर युवक पीड़िता के साथ मारपीट कर वहां से फरार हो गया.
महिला डॉक्टर द्वारा पुलिस को दी जानकारी के अनुसार आरोपी युवक 28 से 30 वर्ष का है. आरोपी ने नीले रंग की शर्ट पहन रखी थी और उसके चेहरे पर काले तिल का निशान है. पुलिस ऐसे व्यक्ति की तलाश में है और पूरे इलाके में युवक की तलाश जारी है. पुलिस द्वारा पीएचसी के पास वाले स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी खंगाली गई है, लेकिन उसमें भी ऐसा कोई शख्स नजर नहीं आ रहा है. वहीं स्थानीय लोगों से भी इस बारे में पूछताछ की गई है, लेकिन पुलिस को कोई खास कामयाबी नहीं मिल पाई है.