शिमला: सीएम जयराम ठाकुर के पीएसओ का फेसबुक अकाउंट हैक हो गया है. हैकर ने पीएसओ तवेंद्र ठाकुर के फेसबुक पेज से भारत के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की और पाकिस्तान जिंदाबाद नारे की पोस्ट डाली है.
अकांउट हैक के साथ साथ हैकर ने पीएमओ को भी कॉल किया गया है. इस घटना से सीएमओ कार्यालय में हड़कंप मच गया है. फिलहाल साइबर क्राइम विभाग मामले की जांच कर रहा है.
वहीं, मामले पर सीएम जयराम ने कहा कि जानकारी मिलते ही फेसबुक अकांउट को तुरंत बंद कर दिया गया है और साइबर क्राइम में मामले की गहनता से जांच कर रही है.
सीएम जयराम ने कहा कि ये बहुत बड़ा षडयंत्र है और कौन लोग इसमें शामिल हैं, इसकी तह तक जाने की कोशिश की जाएगी और दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा. इस तरह की सभी चीजों को रोकने के लिए साइबर सेल अलग तकनीक का इस्तेमाल कर रहा है और बहुत जल्द दोषियों को पकड़ा जाएगा.
सीएम ने कहा कि आज के युग में टेक्नॉलॉजी आगे बढ़ने के साथ साथ क्राइम का भी जरिया बन गया है. घर बैठे ही लोग इसका गलत इस्तेमाल करते हैं.
ये भी पढ़ें - CM जयराम से रायजादा की मांग, पुलिस और पकड़े गए शराब माफिया के फोन की लोकेशन दे सरकार