शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेशवासियों को नए साल के अवसर पर शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा कि नया साल प्रदेश के सभी लोगों के लिए खुशी लाए.
सीएम ने अपने बधाई संदेश में प्रदेश के लोगों की खुशहाली और समृद्धि की कामना की है. उन्होंने आशा व्यक्त की कि राज्य सरकार के प्रयासों और प्रदेशवासियों के सहयोग से हिमाचल प्रदेश आने वाले समय में प्रत्येक क्षेत्र में विकास एवं उन्नति की नए आयाम हासिल करेगा.