शिमला: नीतीश कुमार ने सातवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की. उनके साथ अन्य 14 मंत्रियों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली. बीजेपी की ओर से तारकिशोर प्रसाद और रेणु प्रसाद को उप-मुख्यमंत्री नियुक्त किया गया.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हिमाचल बीजेपी के पूर्व प्रभारी मंगल पांडे को बिहार एनडीए सरकार में कैबिनेट मंत्री की शपथ लेने पर बधाई दी है. मंगल पांडे को साल 2017 में हुए हिमाचल विधानसभा चुनाव से पहले हिमाचल बीजेपी का प्रभारी चुना गया था. वह बिहार में एनडीए के पूर्व कार्यकाल में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री थे.
-
बिहार में एनडीए की शानदार जीत एवं नीतीश कुमार जी को मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने तथा उनके मंत्रिमंडल को देवभूमि हिमाचल की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं।
— Jairam Thakur (@jairamthakurbjp) November 16, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
नीतीश जी आपके नेतृत्व में बिहार विकास के नए कीर्तिमान स्थापित करें व उन्नति के पथ पर ऐसे ही आगे बढ़ता रहे, यही कामना करता हूँ। pic.twitter.com/ML9MMZNR1k
">बिहार में एनडीए की शानदार जीत एवं नीतीश कुमार जी को मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने तथा उनके मंत्रिमंडल को देवभूमि हिमाचल की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं।
— Jairam Thakur (@jairamthakurbjp) November 16, 2020
नीतीश जी आपके नेतृत्व में बिहार विकास के नए कीर्तिमान स्थापित करें व उन्नति के पथ पर ऐसे ही आगे बढ़ता रहे, यही कामना करता हूँ। pic.twitter.com/ML9MMZNR1kबिहार में एनडीए की शानदार जीत एवं नीतीश कुमार जी को मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने तथा उनके मंत्रिमंडल को देवभूमि हिमाचल की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं।
— Jairam Thakur (@jairamthakurbjp) November 16, 2020
नीतीश जी आपके नेतृत्व में बिहार विकास के नए कीर्तिमान स्थापित करें व उन्नति के पथ पर ऐसे ही आगे बढ़ता रहे, यही कामना करता हूँ। pic.twitter.com/ML9MMZNR1k
वहीं, सीएम ने बिहार में नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने और उनके मंत्रिमंडल को देवभूमि हिमाचल के लोगों की तरफ से शुभकामनाएं दी हैं. सीएम जयराम ने कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार में एनडीए की डबल इंजन सरकार राज्य में विकास के नए आयाम स्थापित करेगी.
-
हिमाचल भाजपा के पूर्व प्रभारी श्री मंगल पांडे जी को बिहार एनडीए सरकार में पुनः कैबिनेट मंत्री पद की शपथ लेने पर देवभूमि हिमाचल की ओर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।@mangalpandeybjp जी आपका यह कार्यकाल भी उपलब्धियों एवं सफलताओं से परिपूर्ण हो, ईश्वर से यही कामना करता हूँ। pic.twitter.com/6HdOtArkOE
— Jairam Thakur (@jairamthakurbjp) November 16, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">हिमाचल भाजपा के पूर्व प्रभारी श्री मंगल पांडे जी को बिहार एनडीए सरकार में पुनः कैबिनेट मंत्री पद की शपथ लेने पर देवभूमि हिमाचल की ओर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।@mangalpandeybjp जी आपका यह कार्यकाल भी उपलब्धियों एवं सफलताओं से परिपूर्ण हो, ईश्वर से यही कामना करता हूँ। pic.twitter.com/6HdOtArkOE
— Jairam Thakur (@jairamthakurbjp) November 16, 2020हिमाचल भाजपा के पूर्व प्रभारी श्री मंगल पांडे जी को बिहार एनडीए सरकार में पुनः कैबिनेट मंत्री पद की शपथ लेने पर देवभूमि हिमाचल की ओर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।@mangalpandeybjp जी आपका यह कार्यकाल भी उपलब्धियों एवं सफलताओं से परिपूर्ण हो, ईश्वर से यही कामना करता हूँ। pic.twitter.com/6HdOtArkOE
— Jairam Thakur (@jairamthakurbjp) November 16, 2020
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, बीजेपी के चुनाव प्रभारी देवेन्द्र फडणवीस समेत भाजपा के शीर्ष नेता मौजूद रहे. बता दें कि बिहार में 243 विधानसभा सीटों में से एनडीए 125 सीटों पर जीत हासिल कर पूर्ण बहुमत बनाकर सरकार बना ली है.वहीं, महागठबंधन को 110 सीटें ही मिल पाई.