ETV Bharat / state

ETV भारत की खबर का असर, गरीब विधवा की मदद के लिए CM ने दिए 1 लाख

ईटीवी भारत की खबर के असर के बाद ठियोग के क्यार पंचायत में रहने वाली सत्या देवी की मदद के लिए मुख्यमंत्री ने 50 हजार रुपये दिये हैं. साथ ही एसडीएम ठियोग, पंचायत प्रधान और बीडीसी चेयरमैन ने जल्द मकान बनाने का आश्वासन दिया है.

डिजाइन फोटो.
author img

By

Published : Jul 9, 2019, 9:00 PM IST

Updated : Jul 10, 2019, 8:04 AM IST

शिमला: जिला के ठियोग की क्यार पंचायत में रहने वाली विधवा सत्या देवी के मकान की खस्ताहाल और दयनीय हालत को ईटीवी ने प्रमुखता से दिखाया. लोगों तक मामला पहुंचने के बाद अब सत्या देवी की मदद के लिए कई लोगों ने अपना हाथ बढ़ाया है.

चलावनी गांव की इस महिला की दुर्दशा को देखकर हर कोई अचंभित रहा कि कैसे ये महिला अपनी तीन बेटियों और एक बेटे के साथ खंडहर में जीवन व्यतीत कर रही है. खबर का असर होने पर धर्मशाला से सामाजिक कार्यकर्ता संजय शर्मा ने 400 किलोमीटर दूर सत्या देवी के घर पहुंचकर आर्थिकी मदद के साथ बेटी की पढ़ाई और इलाज के लिए खर्च का जिम्मा लिया. यही नहीं उन्होंने राशन डिपू में एक साल का राशन देने के लिए डिपू संचालक को नगद राशि दी. सामाजिक कार्यकर्ता ने कहा कि सरकार और उनके अधिकारियों को अपने कमरों से बाहर निकलकर जनता के बीच जाना चाहिए, जिससे ऐसे हालात पैदा न हो.

वीडियो.

इस मामले प्रशासन ने भी अपना खजाना खोलने में देरी नहीं की. पंचायत प्रधान से लेकर तहसील और खुद प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इस खबर का संज्ञान लिया और सत्या देवी की मदद के लिए मुख्यमंत्री ने 50 हजार की फोरी राहत प्रदान की है. वहीं, एसडीएम ठियोग मोहन दत शर्मा ने अपने अधिकारियों को तुरंत मौके पर भेजा और महिला की मदद के लिए पांच हजार की राशि और तिरपाल भेजा. साथ ही 15 दिन के अंदर महिला के लिए एक वैकल्पिक मकान बनाने के निर्देश दिए. इसके अलावा बीडीसी के चेयरमैन मदनलाल वर्मा ने कहा कि सत्या देवी की व्यथा के बारे में हमें ईटीवी की खबर के जरिए पता चला और इस महिला की मदद के लिये सरकार की तरफ से हर संभव सहायता की जाएगी और जल्द ही इसका मकान भी बनाया जाएगा.

सरकार और लोगों की मदद पर सत्या देवी और उसकी बेटी ने आभार जताया है. उन्होंने कहा कि पंचायत प्रधान ने भी उनकी मदद की है और मकान बनाने का आश्वासन दिया है. यही नहीं पंचायत प्रधान ने सत्या देवी की बेटी के इलाज के लिए भी आर्थिक मदद की है. इसके अलावा वॉइस ऑफ क्यार ने भी सत्या देवी की मदद के लिए योगदान राशि एकत्र कर उन्हें हर तरह से सहयोग देने को कहा है.

आपको बता दें कि क्यार पंचायत में रहने वाली सत्या देवी की खबर पर पूरे देशभर से लोगों ने प्रतिक्रिया दी और उनकी मदद के लिए कई सामाजिक संगठनों ने अपनी मुहिम चलाई, जिससे उनके परिवार की सहायता की जा सके. यही नहीं कई लोगों ने सीधे तौर पर सत्या देवी के खाते में पैसे भी जमा करवाए.

शिमला: जिला के ठियोग की क्यार पंचायत में रहने वाली विधवा सत्या देवी के मकान की खस्ताहाल और दयनीय हालत को ईटीवी ने प्रमुखता से दिखाया. लोगों तक मामला पहुंचने के बाद अब सत्या देवी की मदद के लिए कई लोगों ने अपना हाथ बढ़ाया है.

चलावनी गांव की इस महिला की दुर्दशा को देखकर हर कोई अचंभित रहा कि कैसे ये महिला अपनी तीन बेटियों और एक बेटे के साथ खंडहर में जीवन व्यतीत कर रही है. खबर का असर होने पर धर्मशाला से सामाजिक कार्यकर्ता संजय शर्मा ने 400 किलोमीटर दूर सत्या देवी के घर पहुंचकर आर्थिकी मदद के साथ बेटी की पढ़ाई और इलाज के लिए खर्च का जिम्मा लिया. यही नहीं उन्होंने राशन डिपू में एक साल का राशन देने के लिए डिपू संचालक को नगद राशि दी. सामाजिक कार्यकर्ता ने कहा कि सरकार और उनके अधिकारियों को अपने कमरों से बाहर निकलकर जनता के बीच जाना चाहिए, जिससे ऐसे हालात पैदा न हो.

वीडियो.

इस मामले प्रशासन ने भी अपना खजाना खोलने में देरी नहीं की. पंचायत प्रधान से लेकर तहसील और खुद प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इस खबर का संज्ञान लिया और सत्या देवी की मदद के लिए मुख्यमंत्री ने 50 हजार की फोरी राहत प्रदान की है. वहीं, एसडीएम ठियोग मोहन दत शर्मा ने अपने अधिकारियों को तुरंत मौके पर भेजा और महिला की मदद के लिए पांच हजार की राशि और तिरपाल भेजा. साथ ही 15 दिन के अंदर महिला के लिए एक वैकल्पिक मकान बनाने के निर्देश दिए. इसके अलावा बीडीसी के चेयरमैन मदनलाल वर्मा ने कहा कि सत्या देवी की व्यथा के बारे में हमें ईटीवी की खबर के जरिए पता चला और इस महिला की मदद के लिये सरकार की तरफ से हर संभव सहायता की जाएगी और जल्द ही इसका मकान भी बनाया जाएगा.

सरकार और लोगों की मदद पर सत्या देवी और उसकी बेटी ने आभार जताया है. उन्होंने कहा कि पंचायत प्रधान ने भी उनकी मदद की है और मकान बनाने का आश्वासन दिया है. यही नहीं पंचायत प्रधान ने सत्या देवी की बेटी के इलाज के लिए भी आर्थिक मदद की है. इसके अलावा वॉइस ऑफ क्यार ने भी सत्या देवी की मदद के लिए योगदान राशि एकत्र कर उन्हें हर तरह से सहयोग देने को कहा है.

आपको बता दें कि क्यार पंचायत में रहने वाली सत्या देवी की खबर पर पूरे देशभर से लोगों ने प्रतिक्रिया दी और उनकी मदद के लिए कई सामाजिक संगठनों ने अपनी मुहिम चलाई, जिससे उनके परिवार की सहायता की जा सके. यही नहीं कई लोगों ने सीधे तौर पर सत्या देवी के खाते में पैसे भी जमा करवाए.

Intro:Etv भारत की खबर का असर ठियोग के क्यार पंचायत में रहने वाली सत्या देवी की मदद के लिए मुख्यमंत्री ने दिए 50 हजार। साथ ही एसडीएम ठियोग ओर पंचायत प्रधान ओर वीडीसी चेयरमैन ने दिया जल्द मकान बनाने का आश्वासन।
Body:
ठियोग की क्यार पंचायत में रहने वाली विधवा सत्या देवी के मकान की खस्ता हाल ओर विधवा की दयनीय हालात को हमने प्रमुखता से दिखाया। जिसके बाद अब तक सत्या देवी की मदद के लिए कई लोगों ने अपना हाथ बढ़ाया है।चलावनी गांव में रहने वाली इस महिला की दुर्दशा को देखकर हर कोई अचंभित रह की कैसे ये महिला अपने तीन बेटियों ओर एक बेटे के साथ खण्डहर में जीवन व्यतीत कर रही है।खबर का असर होने पर धर्मशाला से सामाजिक कार्यकर्ता संजय शर्मा जो बड़का भाऊ के नाम से जाने जाते है।400 किलोमीटर दूर सत्या देवी के घर पहुंचे और उन्होंने सत्या देवी को आर्थकि मदद के साथ बेटी की पढ़ाई और इलाज के लिए खर्च का जिम्मा लिया।यही नही उन्होंने राशन डिपू में एक साल का राशन देने के लिए डिपू संचालक को नगद राशि दी।उन्होंने कहा कि सरकार ओर उनके अधिकारियों को अपने कमरों से बाहर निकल कर जनता के बीच जाना चाहिए जिससे ऐसे हालत पैदा न हो।

बाईट,,, बड़का भाऊ ,(संजय शर्मा)
सामाजिक कार्यकर्ता

सत्या देवी की खबर मामले पर प्रशासन ने भी अपना खजाना खोलने में देरी नही की पंचायत प्रधान से लेकर तहसील ओर खुद प्रदेश के मुख्यमंत्री ने इस खबर का संज्ञान लिया और सत्या देवी की मदद के मुख्यमंत्री ने 50 हजार की फोरी राहत प्रदान की वन्ही एसडीएम ठियोग मोहन दत शर्मा अपने अधिकारियों को तुरंत मौके पर भेजा और महिला की मदद के लिए 5 हजार की राशि और तिरपाल भेजा। साथ ही 15 दिन के अंदर महिला के लिए एक वैकल्पिक मकान बनाने के निर्देश दिए।जो एक दो दिन में बनकर तैयार हो जायेगा।वन्ही बीडीसी के चेयरमैन मदनलाल वर्मा ने कहा कि सत्या देवी की व्यथा के बारे में हमे आपकी खबर के माध्यम से पता चला उन्होंने कहा कि इस महिला की मदद के लिये सरकार की तरफ से हर सम्भव सहायता की जाएगी और जल्द ही इसका मकान भी बनाया जाएगा।

बाईट,, मदन लाल वर्मा
बीडीसी चेयरमैन ठियोग

सरकार की तरफ से मिलने वाली मदद ओर समाज के अन्य लोगों की मदद पर सत्या देवी और उसकी बेटी ने आभार जताया उन्होंने कहा कि पंचायत प्रधान ने भी उनकी मदद की है।और सबसे पहले उनका मकान बनाने का आश्वासन दिया है।यही नही पंचायत प्रधान ने सत्या देवी की बेटी के इलाज के लिए भी आर्थिक मदद की है।साथ हई के वॉइस ऑफ क्यार ने भी सत्या देवी की मदद के लिए योगदान राशि एकत्र कर उन्हें अपना हर तरफ से सहयोग देने को कहा है।

बाईट ,,, रेखा
सत्या देवी की बेटीConclusion:
आपको बता दे कि क्यार पंचायत में रहने वाली सत्या देवी की खबर पर पूरे देश भर से लोगों ने प्रतिक्रिया दी और उनकी मदद के लिए कई सामाजिक संगठनो ने अपनी मुहिम चलाई जिससे उनके परिवार की सहायता की जा सके।यही नही कई लोगों ने सीधे तौर पर सत्या देवी के खाते में पैसे भी जमा कराए।
Last Updated : Jul 10, 2019, 8:04 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.