शिमला: कंगना रनौत पांच दिन बाद मुंबई से अपने हिमाचल लौट आई हैं. मुख्यमंत्री ने कंगना के हिमाचल वापस लौटने पर कहा कि कंगना का हिमाचल में स्वागत है. देश भर में कंगना को समर्थन मिला है. शिव सेना के मुखपत्र सामना में किए जा रहे कंगना पर हमलों को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें शिव सेना का सामना नहीं करना है, लेकिन जो संजय राउत ने टिप्पणी की है वह उचित नहीं है.
बता दें कि शिव सेना नेता की ओर से कंगना को मुंबई न आने की धमकी के बाद कंगना 9 सितंबर को कड़ी सुरक्षा के बीच मुंबई पहुंची. मुंबई में 5 दिन बिताने के बाद कंगना आज अपनी बहन के साथ वापस मनाली लौट आई हैं. मनाली लौटने से पहले कंगना ने शिव सेना पर हमला बोला. कंगना ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मुंबई में अब पहले जैसी सुरक्षा नहीं रही है, इसके लिए उन्होंने शिवसेना के सोनिया सेना होने को कारण बताया.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मुंबई में कंगना के कार्यालय पर की गई कार्रवाई पर कड़ा ऐतराज जताया है. सीएम ने कहा महाराष्ट्र सरकार का आचरण दुर्भाग्यपूर्ण है. कंगना ने सिर्फ अपनी आवाज बुलंद की थी, जिस पर प्रतिशोध की भावना से यह कार्रवाई की गई है. सीएम जयराम ठाकुर ने कहा शिवसेना ने अपना वजूद ही खत्म कर लिया है, जिस विचारधारा के लिए पार्टी जानी जाती थी, उससे पूरी तरह से भटक चुकी है. कांग्रेस के साथ सरकार बनाकर शिवसेना भी वैसे ही हो चुकी है. सत्ता बचाने के लिए शिवसेना ऐसी कार्रवाई व बयानबाजी कर रही है. भारतीय जनता पार्टी देश ही नहीं, विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है, हमें किसी की गीदड़भभकी में आने की आवश्यकता नहीं है.बीएमसी ने बुधवार को मुंबई स्थित कंगना के ऑफिस के अवैध निर्माण को गिरा दिया था. बीएमसी की टीम जेसीबी मशीन और मजदूरों के साथ सुबह कंगना के ऑफिस पर पहुंची और कार्रवाई शुरू कर दी. हालांकि, इस बीच हाईकोर्ट ने तोडफोड़ पर रोक लगा दी है. इस कार्रवाई के बाद कंगना के समर्थकों में काफी आक्रोश है व इसे बदले की कार्रवाई बता रहे हैं.इससे पहले भी हिमाचल प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान सदन में कंगना की सुरक्षा पर चर्चा हुई. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सहित सदन में विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री ने कहा वे सभी चाहते हैं कि हिमाचल की बेटी को सुरक्षा मिले. एक स्वर से उठी कंगना की सुरक्षा की मांग, उनका ऑफिस तोड़े जाने की निंदा की गई.
भोजनावकाश के बाद देहरा के निर्दलीय विधायक होशियार सिंह ने ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के जरिए महाराष्ट्र में कंगना के ऑफिस को तोड़े जाने का मामला उठाया. उन्होंने कंगना के आवास को गिरने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और विपक्ष पार्टी कांग्रेस से कहा शिव सेना के साथ उनका गठबंधन है. कांग्रेस पार्टी महाराष्ट्र कांग्रेस से उनकी सुरक्षा की बात करें. मुख्यमंत्री ने सदन में कहा कि इस घटना की वह निंदा करते हैं. हिमाचल सरकार कंगना की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है.
पढ़ें: सदन में हंगामे के बाद विपक्ष ने वॉकआउट किया