ETV Bharat / state

युवा विज्ञान प्रतियोगिताः CM ने नवाजे होनहार, शिमला के पीटरहॉफ में आयोजित हुआ समारोह - वर्चुअल माध्यम

होटल पीटरहॉफ में आयोजित समारोह में जयराम ठाकुर ने कहा कि युवाओं में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है और आवश्यकता केवल इस बात की है कि विद्यार्थियों को बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया जाए.इससे सामान्य और गरीब परिवार के बच्चों को प्रोतसाहित किया जा सकता है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिता के आयोजन का उद्देशय भी बच्चों का हौंसला बढ़ाना है.

youth science competition
youth science competition
author img

By

Published : Feb 11, 2021, 5:03 PM IST

शिमलाः ग्रामीण परिस्थितियों में रहने वालों बच्चों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है. युवा विज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन भविष्य में भी होता रहना चाहिए. इससे सामान्य और गरीब परिवार के बच्चों को प्रोतसाहित किया जा सकता है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिता के आयोजन का उद्देशय भी बच्चों का हौंसला बढ़ाना है. अभिभावक और अध्यापकों को मिलकर काम करना चाहिए. बच्चों का रुझान जिस विषय में हो उस विषय में उस आगे बढ़ने का मौका देना चाहिए यह काम अध्यापक और बच्चों के परिजन दोनों मिलकर ही पूरा कर सकते हैं.

पीटरहॉफ में आयोजित सम्मान समारोह

होटल पीटरहॉफ में आयोजित समारोह में जयराम ठाकुर ने कहा कि युवाओं में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है और आवश्यकता केवल इस बात की है कि विद्यार्थियों को बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया जाए. हिमाचल देश का दूसरा सबसे अधिक साक्षर राज्य है. शिक्षकों को विद्यार्थियों में वैज्ञानिक सोच विकसित करने के लिए प्रेरित करने की आवश्यकता है.

वीडियो.

कोविड-19 महामारी ने विद्यार्थियों की पढ़ाई पर असर डाला है. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने यह सुनिश्चित किया कि छात्रों को वर्चुअल माध्यम से पढ़ाया जाए और इसका सफलतापूर्वक कार्यान्वित भी किया गया. उन्होंने कहा कि कक्षा की पढ़ाई का कोई अन्य विकल्प नहीं है और विद्यार्थियों ने उन्हें लॉकडाउन के दौरान और इसके बाद कक्षाएं शुरू करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि अब संक्रमण के मामलों में तेजी से कमी आने के कारण प्रदेश सरकार ने विद्यार्थियों की सुविधा के लिए विद्यालयों को खोलने का निर्णय लिया है.

कोरोना महामारी के बीच सफलतापूर्वक आयोजन करवाना सराहनीय

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस वर्ष कोरोना महामारी ने कई चुनौतियां खड़ी की हैं इस वर्ष विज्ञान परिषद ने कोरोना महामारी के तहत आवश्यक दिशा-निर्देशों का पालन कर विपरीत परिस्थितियों में विज्ञान के प्रसार को आगे बढ़ाते हुए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेशभर के विद्यार्थियों के लिए छात्र विज्ञान सम्मेलन का सफलतापूर्वक आयोजन करवाया गया. इस आयोजन में खंड, जिला और राज्य स्तर के लगभग 20 हजार विद्यार्थियों को भाग लेने का मौका मिला.

46 विद्यार्थियों को किया पुरस्कृत

मुख्यमंत्री ने कहा कि युवा विज्ञान प्रतियोगिता के तहत वर्ष 2018 में 47 विद्यार्थियों, वर्ष 2019 में 30 विद्यार्थियों और आज के इस कार्यक्रम में इस वर्ष 46 विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया है. यह विद्यार्थियों को बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित करने में सहायक सिद्ध होगा.

ये भी पढ़ें: केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, सीधे छात्रों के बैंक खाते में जाएगी छात्रवृत्ति राशि

शिमलाः ग्रामीण परिस्थितियों में रहने वालों बच्चों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है. युवा विज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन भविष्य में भी होता रहना चाहिए. इससे सामान्य और गरीब परिवार के बच्चों को प्रोतसाहित किया जा सकता है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिता के आयोजन का उद्देशय भी बच्चों का हौंसला बढ़ाना है. अभिभावक और अध्यापकों को मिलकर काम करना चाहिए. बच्चों का रुझान जिस विषय में हो उस विषय में उस आगे बढ़ने का मौका देना चाहिए यह काम अध्यापक और बच्चों के परिजन दोनों मिलकर ही पूरा कर सकते हैं.

पीटरहॉफ में आयोजित सम्मान समारोह

होटल पीटरहॉफ में आयोजित समारोह में जयराम ठाकुर ने कहा कि युवाओं में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है और आवश्यकता केवल इस बात की है कि विद्यार्थियों को बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया जाए. हिमाचल देश का दूसरा सबसे अधिक साक्षर राज्य है. शिक्षकों को विद्यार्थियों में वैज्ञानिक सोच विकसित करने के लिए प्रेरित करने की आवश्यकता है.

वीडियो.

कोविड-19 महामारी ने विद्यार्थियों की पढ़ाई पर असर डाला है. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने यह सुनिश्चित किया कि छात्रों को वर्चुअल माध्यम से पढ़ाया जाए और इसका सफलतापूर्वक कार्यान्वित भी किया गया. उन्होंने कहा कि कक्षा की पढ़ाई का कोई अन्य विकल्प नहीं है और विद्यार्थियों ने उन्हें लॉकडाउन के दौरान और इसके बाद कक्षाएं शुरू करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि अब संक्रमण के मामलों में तेजी से कमी आने के कारण प्रदेश सरकार ने विद्यार्थियों की सुविधा के लिए विद्यालयों को खोलने का निर्णय लिया है.

कोरोना महामारी के बीच सफलतापूर्वक आयोजन करवाना सराहनीय

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस वर्ष कोरोना महामारी ने कई चुनौतियां खड़ी की हैं इस वर्ष विज्ञान परिषद ने कोरोना महामारी के तहत आवश्यक दिशा-निर्देशों का पालन कर विपरीत परिस्थितियों में विज्ञान के प्रसार को आगे बढ़ाते हुए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेशभर के विद्यार्थियों के लिए छात्र विज्ञान सम्मेलन का सफलतापूर्वक आयोजन करवाया गया. इस आयोजन में खंड, जिला और राज्य स्तर के लगभग 20 हजार विद्यार्थियों को भाग लेने का मौका मिला.

46 विद्यार्थियों को किया पुरस्कृत

मुख्यमंत्री ने कहा कि युवा विज्ञान प्रतियोगिता के तहत वर्ष 2018 में 47 विद्यार्थियों, वर्ष 2019 में 30 विद्यार्थियों और आज के इस कार्यक्रम में इस वर्ष 46 विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया है. यह विद्यार्थियों को बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित करने में सहायक सिद्ध होगा.

ये भी पढ़ें: केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, सीधे छात्रों के बैंक खाते में जाएगी छात्रवृत्ति राशि

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.