रामपुरः मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर शुक्रवार शाम को रामपुर पहुंचे. शनिवार सुबह सीएम ननखड़ी के लिए रवाना होंगे, जहां सीएम एक जनसभा को संबोधित करेंगे. मुख्यमंत्री के साथ रामस्वरूप शर्मा भी मौजूद रहेंगे.
लोकसभा चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने रामपुर पहुंचने पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर चर्चा की. मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं से रामपुर में चल रहे चुनावी माहौल के बारे में जाना. इस दौरान रामपुर बीजेपी के के सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे. बताया जा रहा है कि शनिवार को रामपुर कांग्रेस के कई कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल हो सकते हैं.