ETV Bharat / state

यहां गृह रक्षा विभाग और फायर विभाग ने महात्मा गांधी की 150 वर्षगांठ पर संवारे मंदिर - सफाई अभियान

इस अभियान में गृह रक्षा विभाग के कंपनी कमांडर ईश्वर चंद गौतम पलाटून कमांडर बिहारी लाल, गृह रक्षक कौल राम, मोहन लाल, हवलदार दलीप सिंह और दमकल अधिकारी केशव नेगी, अशोक शर्मा कृष्ण, गोवर्धन नेगी, ताबे राम, महेर सिंह और चालक मोहन लाल ने भाग लिया.

डिजाइन फोटो
author img

By

Published : Oct 2, 2019, 10:32 PM IST

रामपुर: महात्मा गांधी की 150 वर्षगांठ पर रामपुर में गृह रक्षा विभाग और फायर विभाग ने लोगों की सहायता से रामपुर स्थित भूतेश्वर मंदिर, शीतला माता मंदिर, विश्वाकर्मा मंदिर परिसर और डीएवी पब्लिक स्कूल रामपुर में सफाई अभियान छेड़ा.

वीडियो.

इस अभियान में गृह रक्षा विभाग के कंपनी कमांडर ईश्वर चंद गौतम पलाटून कमांडर बिहारी लाल, गृह रक्षक कौल राम, मोहन लाल, हवलदार दलीप सिंह और दमकल अधिकारी केशव नेगी, अशोक शर्मा कृष्ण, गोवर्धन नेगी, ताबे राम, महेर सिंह और चालक मोहन लाल ने भाग लिया. इसके इलावा स्थानीय लोगों ने ने भी इस अभियान में बढ़चढ़ कर भाग लिया.

ये भी पढ़ें- कांग्रेस नेताओं ने जूते डाल कर दी बापू को पुष्पांजलि, गांधी के आदर्शों की दुहाई देने वाले भूले अनुशासन

रामपुर: महात्मा गांधी की 150 वर्षगांठ पर रामपुर में गृह रक्षा विभाग और फायर विभाग ने लोगों की सहायता से रामपुर स्थित भूतेश्वर मंदिर, शीतला माता मंदिर, विश्वाकर्मा मंदिर परिसर और डीएवी पब्लिक स्कूल रामपुर में सफाई अभियान छेड़ा.

वीडियो.

इस अभियान में गृह रक्षा विभाग के कंपनी कमांडर ईश्वर चंद गौतम पलाटून कमांडर बिहारी लाल, गृह रक्षक कौल राम, मोहन लाल, हवलदार दलीप सिंह और दमकल अधिकारी केशव नेगी, अशोक शर्मा कृष्ण, गोवर्धन नेगी, ताबे राम, महेर सिंह और चालक मोहन लाल ने भाग लिया. इसके इलावा स्थानीय लोगों ने ने भी इस अभियान में बढ़चढ़ कर भाग लिया.

ये भी पढ़ें- कांग्रेस नेताओं ने जूते डाल कर दी बापू को पुष्पांजलि, गांधी के आदर्शों की दुहाई देने वाले भूले अनुशासन

Intro:रामपुर बुशहर, 2 अक्तूबर मीनाक्षी Body:
गृह रक्षा विभाग व फायर विभाग ने महात्मा गांधी की 150 वर्षगांट पर स्वारे रामपुर बुशहर के मंदिर


महात्मा गांधी की 150 वर्षगांट पर रामपुर बुशहर में गृह रक्षा विभाग व फायर विभाग ने लोगों की सहायता से रामपुर स्थित भूतेश्वर मंदिर, शीतला माता मंदिर, विश्वाकर्मा मंदिर परिसर व डीएवी पब्लिक स्ककूल रामपुर में सफाई अभियान छेड़ा इस अभियान में गृह रक्षा विभाग के कंपनी कमांडर ईश्वर चंद गौतम पलाटून कमांडर बिहारी लाल, गृह रक्षक कौल राम, मोहन लाल, हवलदार दलीप सिंह तथा दमकल अधिकारी केशव नेगी, अशोक शर्मा कृष्ण, गोवर्धन नेगी, ताबे राम, महेर सिंह व चालक मोहन लाल ने भाग लिया। इसके इलावा स्थानीय लोगों ने ने भी इस अभियान में बढचढ़ कर भाग लिया। Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.