शिमला: जिला शिमला के शोघी में सोमवार देर रात पुलिस ने एचआरटीसी वॉल्वो बस में सवार युवक से चिट्टा बरामद किया है. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की छानबीन में जुट गई है.
आरोपी की पहचान रूप (23 साल) के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार पुलिस शोघी में नाके पर थी. इस दौरान पुलिस ने दिल्ली से शिमला आ रही एचआरटीसी वॉल्वो बस नंबर 63ए-2847 को रोका. बस में सवार युवक की तलाशी लेने पर आरोपी से 61.36 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया.
एसपी ओमा पति जम्वाल ने मामले की पुष्टि की है.
ये भी पढ़ें: