ETV Bharat / state

शिमला मे वॉल्वो बस में सवार युवक से चिट्टा बरामद, जांच में जुटी पुलिस - शिमला न्यूज

शोघी में सोमवार देर रात पुलिस ने एचआरटीसी वॉल्वो बस में सवार युवक से चिट्टा बरामद किया है. आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जांच की जा रही है.

chitta Volvo bus  shimla
चिट्टा वोल्वो बस शिमला
author img

By

Published : Jan 21, 2020, 12:46 PM IST

शिमला: जिला शिमला के शोघी में सोमवार देर रात पुलिस ने एचआरटीसी वॉल्वो बस में सवार युवक से चिट्टा बरामद किया है. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की छानबीन में जुट गई है.

आरोपी की पहचान रूप (23 साल) के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार पुलिस शोघी में नाके पर थी. इस दौरान पुलिस ने दिल्ली से शिमला आ रही एचआरटीसी वॉल्वो बस नंबर 63ए-2847 को रोका. बस में सवार युवक की तलाशी लेने पर आरोपी से 61.36 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया.

एसपी ओमा पति जम्वाल ने मामले की पुष्टि की है.

शिमला: जिला शिमला के शोघी में सोमवार देर रात पुलिस ने एचआरटीसी वॉल्वो बस में सवार युवक से चिट्टा बरामद किया है. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की छानबीन में जुट गई है.

आरोपी की पहचान रूप (23 साल) के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार पुलिस शोघी में नाके पर थी. इस दौरान पुलिस ने दिल्ली से शिमला आ रही एचआरटीसी वॉल्वो बस नंबर 63ए-2847 को रोका. बस में सवार युवक की तलाशी लेने पर आरोपी से 61.36 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया.

एसपी ओमा पति जम्वाल ने मामले की पुष्टि की है.

ये भी पढ़ें:

फिर हिमपात का 'आपातकाल'! शिमला के कई इलाकों में बर्फबारी

Intro:
शिमला मे वॉल्वो बस में सफर कर रहे युवक से 61ग्राम चिट्टा पकड़ा

शिमला।
जिले में नशे का काला कारोबार थमने का नाम नही ले रहा है । नशा तस्कर नय नय हथकंडे अपना कर जिले में नशा फैलाने की फिराक में है । नशा कारोबारी अब चिट्टा को एचआरटीसी बस के माध्यम से शिमला ला रहे है ।ऐसा ही मामला सोमबार देर रात शिमला में समाने आया जब पुलिस ने वॉल्वो बस में सफर कर रहे युवक से 61ग्राम चिट्टा बरामद किया ।
Body:प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमबार देर रात पुलिस जब शोघी में नाके पर थी तो पुलिस ने एचआरटीसी वॉल्वो बस नंबर 63ए-2847 जो दिल्ली से शिमला आ रही थी उसमें सीट नवम्बर एक पर बैठे युवक रूप 23 की तलाशी लेने पर 61.36ग्राम चिट्टा बरामद किया ।Conclusion:पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी ओमा पति जम्वाल ने मामले की पुस्टि की है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.