शिमला: हिमाचल में नशे का कारोबार थम नहीं रहा है. आए दिन पुलिस नशा तस्करों को पकड़ रही है. नशे का कारोबार अब शहर से गांव की तरफ बढ़ने लगा है. इसी कड़ी में शिमला पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. शिमला के स्पेशल सेल ने गश्त के दौरान चार युवकों के कब्जे से 107.93 ग्राम चिट्टा बरामद किया है.
पुलिस को गोपनीय सूचना मिली थी कि यह दिल्ली से बस में चिट्टा की सप्लाई कर रहे हैं. जब एक बस को चेक किया तो नारकंडा में स्थानीय युवकों बलवीर, विपिन, गणेश और रमन के कब्जे से नशीला पदार्थ बरामद किया गया. इन चारों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि दिल्ली से चिट्टा किससे लाया गया था और और कहां सप्लाई होनी थी.
उधर, एक अन्य मामले में नेरवा में मुस्लिम युवक अमीनोद्दीन के कब्जे से नशीली दवाइयां बरामद कर मामला दर्ज किया है. शिमला की नेरवा में पुलिस में जमराडी बैरियर पर चेकिंग की. इस दौरान अमीनुद्दीन उम्र 39 साल गांव खुढवी की कब्जे से नशीली दवाई बरामद की गई. आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.
एसपी शिमला संजीव गांधी का कहना है कि उन्होंने तय कर लिया है कि नशा तस्करों की चेन को हर हाल में तोड़ना है. जिले भर में नशा तस्करों के कमर तोड़ने का काम किया जा रहा है. यह बदलाव साफ तौर पर देखा भी जा सकता है. उनका कहना है कि हमने काफी केस दर्ज किए हैं, जबकि पिछली पूरी साल कम केस दर्ज हुए थे. ज्यादातर नशा तस्करों के ठिकानों पर जाकर रेड की जा रही है, जहां से इस नशे के काले कारोबार को चलाया जा रहा है. उनका कहना है लोगों के सहयोग से नशा तस्करों पर कार्रवाई करने में सफलता मिल रही है.
ये भी पढ़ें- कुल्लू दशहरे से लौट रहे युवक का लहूलुहान शव मिला, परिजनों को हत्या का शक, FIR दर्ज