शिमला: राजधानी शिमला में पुलिस ने कोटखाई के रहने वाले दो युवकों को चिट्टा की सप्लाई करने के आरोप में पकड़ा है. देर रात को हुई इस कार्रवाई में युवकों से 42 ग्राम चिट्टा/हेरोइन बरामद की गई है. जानकारी के मुताबिक देहा में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की. जिसमें गाड़ी में सवार दो युवकों की तलाशी ली. इस दौरान इनसे चिट्टा बरामद हुआ. (Chitta recovered from 2 youths in Shimla)
चिट्टे की सप्लाई करने के आरोप में शिमला पुलिस ने पंकज और अंकित निवासी कोटखाई को गिरफ्तार किया है. केस एफआईआर नंबर 63/22 और IPC के तहत एनडीपीएस एक्ट में दर्ज किया गया है. वहीं, पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है कि आखिर ये इस नशे की सप्लाई कहां के लिए हो रही थी.
ये भी पढ़ें- कसोल में बेंगलुरु के पर्यटक की हत्या का मामला, पुलिस ने गिरफ्तार किए 2 युवक