शिमला: राजधानी शिमला में चिट्टे का कारोबार थम नहीं रहा है. इसका अंदाजा पुलिस द्वारा हर दूसरे व तीसरे दिन पकड़े जा रहे नशा तस्करों से लगाया जा सकता है. पुलिस ने बालूगंज थाना क्षेत्र के तहत एक बस में दो युवकों के पास चिट्टा पकड़ा है. पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से कुल 39.83 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ है. (Chitta case in Shimla) (Chitta recovered in Shimla)
युवकों की पहचान जगजीत व अंकुश चौहान जो कि ननखड़ी के रहने वाले हैं, के तौर पर हुई है. यह कामयाबी पुलिस को बस की चैकिंग के दौरान मिली है. पुलिस की टीम जब शोघी बेरियर के पास गश्त पर थी तो तभी बस को चैकिंग के लिए रोका. दोनों युवक पुलिस को देखकर घबरा गए. ऐसे में पुलिस को शक हुआ कि इनके पास नशीले पदार्थ हो सकते हैं. जब इनकी चैकिंग की तो चिट्टा बरामद हुआ.
बस में इस धरपकड़ की औपचारिकताएं पूरी करने के बाद ननखड़ी के रहने वाले इन दोनों व्यक्तियों जगजीत और अंकुश के खिलाफ बालूगंज थाने में मामला दर्ज किया गया. एसपी शिमला डॉ. मोनिका ने बताया कि पुलिस ने दो युवकों के पास चिट्टा पकड़ा है. दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों से पूछताछ जारी है. SIU के साथ-साथ थानों से भी पुलिस टीमें नशाखोरी और नशा तस्करी रोकने के लिए काम कर रही हैं.
ये भी पढ़ें: करसोग में 125 यूनिट फ्री बिजली के नाम पर उपभोक्ताओं से मजाक, थनाली गांव में 1 महीने से लग रहा बिजली कट