ETV Bharat / state

बीते 1 महीने से देश-दुनिया से कटा है किन्नौर का ये गांव, ग्रामीणों ने सरकार से लगाई मदद की गुहार - heavy snow fall in chitkul village

किन्नौर के छितकुल गांव में भारी बर्फबारी. एक महीने से देश दुनिया से कटा है गांव

छितकुल गांव में बर्फबारी
author img

By

Published : Feb 25, 2019, 7:17 PM IST

शिमला\किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के छितकुल गांव में सोमवार को हुई ताजा बर्फबारी से सारे इलाके ने सफेद चादर ओढ़ ली है. करीब एक महीने से छितकुल गांव संपर्क मार्ग से नहीं जुड़ पाया है.

पंचायत उप प्रधान अरविंद नेगी व ग्रामीणों ने कहा कि पिछले एक महीने से गांव को जोड़ने वाला सड़क मार्ग बंद है. गांव में बिजली आपूर्ति भी ठप्प है. गांव के लोगों को बर्फबारी के चलते दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. छितकुल संपर्क मार्ग दो जगहों पर बंद पड़ा है.

गांव के लोगों ने मुश्किल की इस घड़ी में सरकार और जिला प्रशासन से मांग की है कि छितकुल के लिए भी जनजातीय क्षेत्रों को मिलने वाली हेलीकॉप्टर सुविधा उपलब्ध करवाई जाए. अधिशाषी अभियंता आर एल चौहान ने कहा कि छितकुल मार्ग बहाली के लिए मशीन लगाई गई है. मार्ग में ग्लेशियर व चट्टान खिसकने से मार्ग बहाली में बाधा आ रही है.
बता दें कि छितकुल जिला किन्नौर के सबसे अधिक बर्फबारी वाला गांव है, जो पिछले एक महीने से देश- दुनिया से कटा है.

undefined

शिमला\किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के छितकुल गांव में सोमवार को हुई ताजा बर्फबारी से सारे इलाके ने सफेद चादर ओढ़ ली है. करीब एक महीने से छितकुल गांव संपर्क मार्ग से नहीं जुड़ पाया है.

पंचायत उप प्रधान अरविंद नेगी व ग्रामीणों ने कहा कि पिछले एक महीने से गांव को जोड़ने वाला सड़क मार्ग बंद है. गांव में बिजली आपूर्ति भी ठप्प है. गांव के लोगों को बर्फबारी के चलते दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. छितकुल संपर्क मार्ग दो जगहों पर बंद पड़ा है.

गांव के लोगों ने मुश्किल की इस घड़ी में सरकार और जिला प्रशासन से मांग की है कि छितकुल के लिए भी जनजातीय क्षेत्रों को मिलने वाली हेलीकॉप्टर सुविधा उपलब्ध करवाई जाए. अधिशाषी अभियंता आर एल चौहान ने कहा कि छितकुल मार्ग बहाली के लिए मशीन लगाई गई है. मार्ग में ग्लेशियर व चट्टान खिसकने से मार्ग बहाली में बाधा आ रही है.
बता दें कि छितकुल जिला किन्नौर के सबसे अधिक बर्फबारी वाला गांव है, जो पिछले एक महीने से देश- दुनिया से कटा है.

undefined
शिमला। जनजातीय जिला किन्नौर के छितकुल गांव में करीब आज भी 6 फ़ीट बर्फ गाँव मे ऐसे ही चिपकी पड़ी है।और एक माह से अधिक समय से छितकुल गांव सम्पर्क मार्ग से नही जुड़ पाया है। पिछले कुछ दिनों से विधुत आपूर्ति भी वाधित है। पंचायत उपप्रधान अरविंद नेगी व ग्रामीणों ने कहा कि पिछले एक माह से मार्ग बंद है। उन्होंने कहा कि इन दिनों को गावँ में पूरे दिन तेज हवाएं चलती रहती है, जिस कारण पिछले दिनों चंद्र मणी व हिम्मत सिंह के राशन भंडार का छत उड़ गया। छितकुल संपर्क मार्ग पर दो स्थानों गरगा(मस्तरंग) में ग्लेशियर आया है वहीं शिशङ्ग में भारी चटटान गिरा है। उपप्रधान अरविंद नेगी व ग्रामीण नहर लाल नेगी ने कहा कि बर्फबारी के कारण मार्ग अवरुद्ध है। जिस कारण गांव से बाहर पड़ रहे छात्रों का छुट्टी खत्म हुई है। उन्हें कॉलेज व स्कूल जाने के लिए छितकुल से बाहर निकलना जान जोखिम भरा है। उन्होंने सरकार व प्रशासन से मांग किया कि छितकुल के लिए शीघ्र मार्ग बहाल किया जाए या छितकुल के लिए जनजातीय क्षेत्रों को मिलने वाली हेलीकाप्टर सुविधा दी जाए ताकि बाहर पढ़ रहे छात्र समय पर स्कूल व कॉलेज पहुंच सके। उधर अधिशाषी अभियंता आर एल चौहान ने कहा कि छितकुल मार्ग बहाली के लिए मशीन लगाई गई है। मार्ग में ग्लेशियर व चट्टान खिसकने से मार्ग बहली में बाधा आ रही है। बता दे कि छितकुल जिला किन्नौर के सबसे अधिक बर्फ़बारी वाला गाँव है, जो कि पिछले कई महीनों से देश दुनियां से कटा हुआ है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.