शिमला\किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के छितकुल गांव में सोमवार को हुई ताजा बर्फबारी से सारे इलाके ने सफेद चादर ओढ़ ली है. करीब एक महीने से छितकुल गांव संपर्क मार्ग से नहीं जुड़ पाया है.
पंचायत उप प्रधान अरविंद नेगी व ग्रामीणों ने कहा कि पिछले एक महीने से गांव को जोड़ने वाला सड़क मार्ग बंद है. गांव में बिजली आपूर्ति भी ठप्प है. गांव के लोगों को बर्फबारी के चलते दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. छितकुल संपर्क मार्ग दो जगहों पर बंद पड़ा है.
गांव के लोगों ने मुश्किल की इस घड़ी में सरकार और जिला प्रशासन से मांग की है कि छितकुल के लिए भी जनजातीय क्षेत्रों को मिलने वाली हेलीकॉप्टर सुविधा उपलब्ध करवाई जाए. अधिशाषी अभियंता आर एल चौहान ने कहा कि छितकुल मार्ग बहाली के लिए मशीन लगाई गई है. मार्ग में ग्लेशियर व चट्टान खिसकने से मार्ग बहाली में बाधा आ रही है.
बता दें कि छितकुल जिला किन्नौर के सबसे अधिक बर्फबारी वाला गांव है, जो पिछले एक महीने से देश- दुनिया से कटा है.
![undefined](https://s3.amazonaws.com/saranyu-test/etv-bharath-assests/images/ad.png)