ETV Bharat / state

हिमाचल की सीमा में घुसे चीनी हेलिकॉप्टर, अलर्ट पर सुरक्षा एजेंसियां - चीनी हेलिकॉप्टर

चीनी हेलीकॉप्टर सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण लाहौल-स्पीति जिला के सुमदो पुलिस चेक पोस्ट के पास देखे गए हैं. पुलिस ने इसकी सूचना सेना, आईबी, आईटीबीपी और अन्य सुरक्षा एजेंसियों को दी है.

China intrusion in himachal
चीन ने हिमाचल में घुसपैठ की
author img

By

Published : May 18, 2020, 10:41 AM IST

शिमला: सिक्किम के बाद अब चीन ने हिमाचल प्रदेश में भारतीय सीमा में घुसपैठ करने की कोशिश की है. हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति में चीन के हेलिकॉप्टर भारतीय सीमा में 12 किलोमीटर तक अंदर आ गए थे. वहीं, चीन के पीपुल्स लिब्रेशन आर्मी के हेलिकॉप्टर ने 11 और 20 अप्रैल को दो बार 12 से 15 किलोमीटर तकल हिमाचल के लाहौल स्पीति में समदो पोस्ट पर घुसपैठ की थी.

ये चीनी हेलीकॉप्टर सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण लाहौल-स्पीति जिला के समदो पुलिस चेक पोस्ट के पास देखे गए थे. चीनी हेलिकॉप्टर करीब 15 मिनट तक भारतीय सीमा में घूमते रहे. लाहौल-स्पीति के एसपी राजेश धर्माणी ने बताया कि मामले की सूचना सेना व अन्य सुरक्षा एजेंसियों को दे दी गई है. चीनी हेलीकॉप्टर को दो बार काफी नीचे उड़ान भरते हुए पाया गया है. पहली घटना अप्रैल के अंत की है, जबकि मई के पहले सप्ताह में दूसरी बार चीनी हेलीकॉप्टर ने हिमाचल की सीमा में उड़ान भरी. 12 किलोमीटर भीतर तक आने के बाद दोनों बार हेलीकॉप्टर वापिस तिब्बत की ओर निकल गए.

चीन की इस घुसपैठ के बाद भारतीय सेना, भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस (आइटीबीपी), हिमाचल पुलिस ने लाहौल, किन्नौर दोनों जिलों में हाई अलर्ट घोषित कर दिया है. राज्य और केंद्र की सुरक्षा एवं खुफिया एजेंसियों ने भी चौकसी बढ़ा दी है. इन एजेंसियों ने लोगों को भी अलर्ट रहने को कहा है.

वहीं, दोनों घटनाएं गृह, रक्षा और विदेश मंत्रालय के नोटिस में हैं और इस बारे में उचित माध्यम से चीन को भी अवगत करवा दिया गया है. गौरतलब है कि इससे पहले 16 मार्च 2016 और 4 अगस्त 2017 को भी लाहौल के समदो पोस्ट के पास ऐसी ही घुसपैठ हुई थी. समदो पोस्ट के पास हिमाचल की सीमा पड़ोसी देश चीन के अधिकृत तिब्बत से काफी ऊंचाई पर है.

चीन इससे पहले भी कई बार इस तरह की हरकतें करता रहा है. लगभग एक सप्ताह पहले सिक्किम में भारत और चीन के सैनिकों के बीच टकराव की खबर आई थी. रिपोर्ट के मुताबिक नॉर्थ सिक्किम में भारत और चीन के सैनिकों के बीच झड़प हुई थी. कुछ सैनिकों को मामूली चोटें आई थी. बाद में मामले को सुलझा लिया गया था.

कुछ साल पहले डोकलाम विवाद भी काफी लंबा खींचा था. अब चीन ने हिमाचल के साथ लगती सीमा में हेलिकॉप्टर भेज कर बार फिर तनाव पैदा करने की कोशिश की है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में 80 पहुंचा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा, रविवार को 2 नए मामले आए

शिमला: सिक्किम के बाद अब चीन ने हिमाचल प्रदेश में भारतीय सीमा में घुसपैठ करने की कोशिश की है. हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति में चीन के हेलिकॉप्टर भारतीय सीमा में 12 किलोमीटर तक अंदर आ गए थे. वहीं, चीन के पीपुल्स लिब्रेशन आर्मी के हेलिकॉप्टर ने 11 और 20 अप्रैल को दो बार 12 से 15 किलोमीटर तकल हिमाचल के लाहौल स्पीति में समदो पोस्ट पर घुसपैठ की थी.

ये चीनी हेलीकॉप्टर सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण लाहौल-स्पीति जिला के समदो पुलिस चेक पोस्ट के पास देखे गए थे. चीनी हेलिकॉप्टर करीब 15 मिनट तक भारतीय सीमा में घूमते रहे. लाहौल-स्पीति के एसपी राजेश धर्माणी ने बताया कि मामले की सूचना सेना व अन्य सुरक्षा एजेंसियों को दे दी गई है. चीनी हेलीकॉप्टर को दो बार काफी नीचे उड़ान भरते हुए पाया गया है. पहली घटना अप्रैल के अंत की है, जबकि मई के पहले सप्ताह में दूसरी बार चीनी हेलीकॉप्टर ने हिमाचल की सीमा में उड़ान भरी. 12 किलोमीटर भीतर तक आने के बाद दोनों बार हेलीकॉप्टर वापिस तिब्बत की ओर निकल गए.

चीन की इस घुसपैठ के बाद भारतीय सेना, भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस (आइटीबीपी), हिमाचल पुलिस ने लाहौल, किन्नौर दोनों जिलों में हाई अलर्ट घोषित कर दिया है. राज्य और केंद्र की सुरक्षा एवं खुफिया एजेंसियों ने भी चौकसी बढ़ा दी है. इन एजेंसियों ने लोगों को भी अलर्ट रहने को कहा है.

वहीं, दोनों घटनाएं गृह, रक्षा और विदेश मंत्रालय के नोटिस में हैं और इस बारे में उचित माध्यम से चीन को भी अवगत करवा दिया गया है. गौरतलब है कि इससे पहले 16 मार्च 2016 और 4 अगस्त 2017 को भी लाहौल के समदो पोस्ट के पास ऐसी ही घुसपैठ हुई थी. समदो पोस्ट के पास हिमाचल की सीमा पड़ोसी देश चीन के अधिकृत तिब्बत से काफी ऊंचाई पर है.

चीन इससे पहले भी कई बार इस तरह की हरकतें करता रहा है. लगभग एक सप्ताह पहले सिक्किम में भारत और चीन के सैनिकों के बीच टकराव की खबर आई थी. रिपोर्ट के मुताबिक नॉर्थ सिक्किम में भारत और चीन के सैनिकों के बीच झड़प हुई थी. कुछ सैनिकों को मामूली चोटें आई थी. बाद में मामले को सुलझा लिया गया था.

कुछ साल पहले डोकलाम विवाद भी काफी लंबा खींचा था. अब चीन ने हिमाचल के साथ लगती सीमा में हेलिकॉप्टर भेज कर बार फिर तनाव पैदा करने की कोशिश की है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में 80 पहुंचा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा, रविवार को 2 नए मामले आए

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.