शिमला: हिमाचल में 60 से 70 फीसदी बच्चे दांतों की बीमारी से पीड़ित हैं. इनमें सबसे ज्यादा दांतों की सड़न है. यह खुलासा डेंटल कॉलेज शिमला में हुआ है. डेंटल कॉलेज में प्रोफेसर एंड हेड डॉ. विनय भारद्वाज ने कहा कि दांतों की सड़न गंभीर समस्या है.
दांतों की ठीक से सफाई न करने पर बीमारी हो सकती है. उन्होंने कहा कि 60 से 70 फीसदी बच्चे दांतों की बीमारी के कारण डेंटल अस्प्ताल आते है. डॉ. विनय ने कहा कि दांतों की परत में फंसे खाने की सफाई न करने पर एसिड का निर्माण होता है. इससे दांतों में सड़न पैदा होती है.
उन्होंने कहा कि अगर समय पर इसका इलाज न किया जाए तो गंभीर बीमारी भी हो सकती है. डॉ. विनय ने कहा कि दांतो की देखभाल करना बहुत जरूरी है. इसके लिए सुबह और शाम को खाना खाने के बाद ब्रश करना चाहिए. उन्होंने कहा कि दांतो को सड़न से बचाने के लिए चॉकलेट और चिपकने वाले पदार्थ खाने के बाद दांतो को पानी का कुल्ला करके साफ करना चाहिए.
ये भी पढ़ें: पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह फिर पहुंचे आईजीएमसी, अस्पताल के एक्सपर्ट डॉक्टर करेंगे डायलिसिस