शिमला: हिमाचल में भारी बारिश से हुए नुकसान कि जानकारी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) ने राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर (Governor rajendra vishwanath arlekar) से मुलाकात कर दी. राजभवन में मुलाकात के दौरान जयराम ठाकुर ने प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर बारिश के कारण हुए नुकसान के बारे में बताया.
शिष्टाचार भेंट के दौरान मुख्यमंत्री ने राज्यपाल को हाल ही में प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में आई बाढ़ की घटनाओं के बारे में अवगत करवाया. उन्होंने जानकारी दी कि जिला प्रशासन एनडीआरएफ (NDRF) के सहयोग से प्रभावित परिवारों को राहत प्रदान करने और पुनर्वास के लिए युद्ध स्तर पर कार्य कर रहा है. उन्होंने कहा कि इस प्राकृतिक आपदा में मारे गए लोगों के परिजनों को चार-चार लाख रुपए प्रदान किए जाएंगे. जिन लोगों के मकान इस आपदा में क्षतिग्रस्त हुए हैं उन्हें भी सरकार मकान बनाने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करेगी. उन्होंने बताया कि गत मंगलवार को उन्होंने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई निरीक्षण कर नुकसान का जायजा लिया.
राज्यपाल ने इस प्राकृतिक आपदा के मृतकों के परिवारजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की. उन्होंने लोगों से धैर्य बनाए रखने का आग्रह करते हुए कहा कि राज्य सरकार उन सभी परिवारों को सहायता प्रदान कर रही है जिनके घर आपदा में क्षतिग्रस्त हुए हैं.
ये भी पढ़ें: HP बोर्ड ने घोषित किया 12वीं का परिणाम, जानें कितना प्रतिशत रहा रिजल्ट
ये भी पढ़ें: मलबे में दबी 8 साल की बच्ची ने टीचर को फोन लगाकर मांगी मदद, पूरे परिवार की बचाई जान