शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने ओक ओवर में राज्य सहकारी दुग्ध उत्पाद फेडरेशन (मिल्कफेड) की ओर से निर्मित छैना खीर का शुभारंभ किया. इस अवसर पर उन्होंने गाय के दूध के आधा किलो की पैकिंग का भी शुभारंभ किया. इस अवसर पर मिल्कफेड के उपाध्यक्ष निहाल चन्द शर्मा और प्रबन्ध निदेशक भूपेन्द्र कुमार अत्री भी उपस्थित थे.
इस अवसर पर मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के किसानों की आय वर्ष 2022 तक दोगुना करने के उद्देश्य से राज्य सरकार किसान संगठनों और स्वयं सहायता समूहों के सशक्तिकरण, कृषि विविधिकरण योजनाओं को लागू करने और मूल्यवर्धन पर विशेष ध्यान केंद्रित कर रही है.
जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के अधिकांश किसान लघु एवं सीमांत हैं. उन्होंने कहा कि कृषि विभाग ने कृषि विविधिकरण के लिए पांच जिलों में ‘जीका’ को एक ऋण परियोजना प्रस्तावित की है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का मुख्य उद्देश्य योजनाओं के माध्यम से सब्जियों का उत्पादन बढ़ाना, सीमांत एवं लघु किसानों की आमदनी में वृद्धि, सिंचाई के लिए अधोसंरचना स्थापित करना, विपणन, खेतों तक सड़क सुविधा और कृषि विकास संस्थाओं की स्थापना है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि कृषि विविधिकरण योजना का कार्यान्वयन प्रगति पर है और अधिकांश स्थानों पर संग्रहण केंद्रों के निर्माण, सड़कों की पहुंच, सोलर पंपिंग प्रणाली, लघु सिंचाई सुविधाओं का कार्य पूरा हो चुका है और शेष कार्य शीघ्र ही पूरा किया जाएगा.
ये भी पढे़ं: भगानी साहिब से पांवटा साहिब पहुंचा गुरुद्वारा नगर कीर्तन, संतों की उमड़ी भीड़