शिमला: हेलीकॉप्टर के इस्तेमाल को लेकर भाजपा और कांग्रेस में वाक युद्ध छिड़ गया है. पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा था कि अब डिप्टी सीएम के लिए कांग्रेस सरकार को दूसरा हेलीकॉप्टर खरीदना पड़ेगा, पहले कांग्रेस उन पर इसके लिए आरोप लगाती रही है. जयराम ठाकुर ने हेलीकॉप्टर के अभी से दुरुपयोग के भी आरोप लगाए. (Chief Media Advisor to Chief Minister Sukhwinder Singh Naresh Chauhan)
मुख्यमंत्री के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने कहा है कि प्रदेश के आर्थिक संसाधनों को मजबूत करने के लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश सरकार प्रभावी कदम उठाएगी और विपक्ष को इस बारे में चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है. नरेश चौहान ने कहा कि इस बारे में उनकी चिंता अब दिखी है. अगर पांच वर्ष पहले उनके मन में ऐसे विचार आ जाते तो प्रदेश और यहां की जनता का ज्यादा भला होता.
नरेश चौहान ने कहा कि प्रदेश सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के अवसर पर सरकारी हेलीकॉप्टर का कतई उपयोग नहीं किया गया. इस दौरान यह अनाडेल में ही स्थित रहा. इसके विपरीत अति-विशिष्ट व्यक्तियों के लिए निजी हेलीकॉप्टर का उपयोग किया गया. उन्होंने कहा कि अपने कार्यकाल में लगभग 25 हजार करोड़ रुपये का कर्ज छोड़ने वाले पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा वित्तीय प्रबन्धन पर टिप्पणी करना हास्यास्पद है. (Naresh Chauhan attacks on former cm jairam thakur) (Debt on HImachal)
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में वर्तमान प्रदेश सरकार की प्राथमिकता बिल्कुल स्पष्ट है. सरकार फिजूलखर्ची कम करने और मितव्ययता को लेकर उपयुक्त कदम उठा रही है. उन्होंने कहा कि सरकार के बने हुए अभी एक सप्ताह भी नहीं हुआ है. जयराम ठाकुर अभी संयम रखें और इंतजार करें. उन्हें सुखविन्दर सिंह सुक्खू के सशक्त नेतृत्व एवं कर्मठ कार्यशैली देखने को मिलेगी. (principal media advisor to CM Sukhwinder Singh Sukhu)
पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कसा था तंज: बता दें कि पिछले दिन प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के बदले की भावना से प्रशासनिक फेरबदल न करने की बात की तारीफ की. उन्होंने कहा कि अभी सुखविंदर सिंह सुक्खू इस तरह का काम करेंगे, तो काबिल-ए-तारीफ होगा. साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश में इस्तेमाल किए जा रहे हेलीकॉप्टर को लेकर कहा कि विपक्ष में बैठकर कांग्रेस उनके हेलीकॉप्टर इस्तेमाल करने पर सवाल खड़े करती थी, लेकिन अब मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर का जमकर इस्तेमाल कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यदि हिमाचल में स्थिति रही, तो एक और उप मुख्यमंत्री बनने पर तीन हेलीकॉप्टर खरीदने पड़ेंगे. (Former Himachal CM Jairam Thakur)
ये भी पढ़ें: जयराम ठाकुर की CM सुक्खू को नसीहत, बदले की भावना से न करें काम, हेलीकॉप्टर को लेकर भी कही ये बात