शिमलाः हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एल नारायण स्वामी ने शुक्रवार को कोरोना वैक्सीन लगवाई. सीएमओ की देखरेख मे उन्हें वैक्सीन लगाई गई. उन्हें निगरानी में रखा जाएगा. इसके बाद उन्हें कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज दी जाएगी
वहीं, जिला मे कोरोना का एक मरीज आया है, जबकि 6 लोगों की रिपोर्ट पेंडिंग है. भट्टा कुफ्फर से एक मरीज पॉजिटिव आया है. शुक्रवार को 614 लोगों के सैंपल लिए गए थे, जिसमे एक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
घरों से बाहर जाते समय मास्क का प्रयोग करने की अपील
सीएमओ शिमला डॉक्टर सुरेखा चोपड़ा ने इसकी पुष्टि की है.उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह घरों से बाहर जाते समय मास्क का प्रयोग करें, इसके अलावा सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखें ताकि कोरोना संक्रमण को पूरी तरह से खत्म किया जा सके. गौरतलब है कि बीते गुरुवार को विधानसभा में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व अन्य मंत्री को कोरोना का टीका लगाया गया था.