ETV Bharat / state

विधायक प्राथमिकताओं की बैठक में बदलाव, जानें अब कब होंगी बैठकें - meeting of MLA priorities

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में वार्षिक बजट 2022-23 के लिए विधायक प्राथमिकताओं के निर्धारण के लिए विधायकों के साथ प्रस्तावित दो दिवसीय बैठकों के आयोजन(MLA priorities meeting in Shimla) में आंशिक परिवर्तन (Changes in meeting of MLA priorities)किया गया. यह बैठकें अब 17 और 18 जनवरी को द पीटरहाॅफ (The Peterhof Shimla) शिमला-4 में आयोजित की जाएंगी. 17 जनवरी को सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक सोलन, बिलासपुर व मंडी और 2 बजे से 5 बजे तक ऊना, हमीरपुर, कुल्लू और सिरमौर जिले के विधायकों के साथ बैठक की जाएगी.

Changes in two-day meeting of MLA priorities
विधायक प्राथमिकताओं बैठक में बदलाव
author img

By

Published : Jan 10, 2022, 7:58 PM IST

शिमला : मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में वार्षिक बजट 2022-23 के लिए विधायक प्राथमिकताओं के निर्धारण के लिए विधायकों के साथ प्रस्तावित दो दिवसीय बैठकों के आयोजन(MLA priorities meeting in Shimla) में आंशिक परिवर्तन (Changes in meeting of MLA priorities)किया गया. यह बैठकें अब 17 और 18 जनवरी को द पीटरहाॅफ(The Peterhof Shimla) शिमला-4 में आयोजित की जाएंगी. 17 जनवरी को सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक सोलन, बिलासपुर व मंडी और 2 बजे से 5 बजे तक ऊना, हमीरपुर, कुल्लू और सिरमौर जिले के विधायकों के साथ बैठक की जाएगी.

18 जनवरी को सुबह 10.30 बजे से 1.30 बजे तक कांगड़ा व किन्नौर जिलों और दोपहर 2 से 5 बजे तक चम्बा, शिमला और लाहौल -स्पीति जिले के विधायकों के साथ बैठक आयोजित की जाएगी. इन बैठकों में वार्षिक बजट 2022-23 की विधायक प्राथमिकताओं के निर्धारण के लिए विचार-विमर्श किया जाएगा. बैठकों में विधायकों से वर्ष 2022-23 के लिए मित्तव्ययता उपायों, वित्तीय संसाधन जुटाने एवं बेहतर प्रशासन के संदर्भ में प्राप्त सुझावों पर भी चर्चा होगी.

शिमला : मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में वार्षिक बजट 2022-23 के लिए विधायक प्राथमिकताओं के निर्धारण के लिए विधायकों के साथ प्रस्तावित दो दिवसीय बैठकों के आयोजन(MLA priorities meeting in Shimla) में आंशिक परिवर्तन (Changes in meeting of MLA priorities)किया गया. यह बैठकें अब 17 और 18 जनवरी को द पीटरहाॅफ(The Peterhof Shimla) शिमला-4 में आयोजित की जाएंगी. 17 जनवरी को सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक सोलन, बिलासपुर व मंडी और 2 बजे से 5 बजे तक ऊना, हमीरपुर, कुल्लू और सिरमौर जिले के विधायकों के साथ बैठक की जाएगी.

18 जनवरी को सुबह 10.30 बजे से 1.30 बजे तक कांगड़ा व किन्नौर जिलों और दोपहर 2 से 5 बजे तक चम्बा, शिमला और लाहौल -स्पीति जिले के विधायकों के साथ बैठक आयोजित की जाएगी. इन बैठकों में वार्षिक बजट 2022-23 की विधायक प्राथमिकताओं के निर्धारण के लिए विचार-विमर्श किया जाएगा. बैठकों में विधायकों से वर्ष 2022-23 के लिए मित्तव्ययता उपायों, वित्तीय संसाधन जुटाने एवं बेहतर प्रशासन के संदर्भ में प्राप्त सुझावों पर भी चर्चा होगी.

ये भी पढ़ें : Snowfall in Himachal Pradesh: हिमाचल के लिए सौगात है बर्फ, पर्यटन से लेकर बागवानी तक को मिलती है संजीवनी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.