शिमला: केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी 21 जून को शिमला आएंगे. केंद्रीय मंत्रालय की ओर से इस संबंध में प्रस्तावित कार्यक्रम प्रदेश सरकार को मिल गया है.
गडकरी के दौरे को लेकर तैयारी शुरू
नितिन गडकरी के दौरे से पहले पीडब्ल्यूडी विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है. शनिवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पीडब्ल्यूडी विभाग के साथ बैठक करेंगे. इस बैठक में अधिकारियों द्वारा प्रदेश में एनएच की स्थिति पर एक प्रेजेंटेशन दी जाएगी. मुख्यमंत्री पूरी तैयारी कर रहे हैं, ताकि केंद्रीय मंत्री के सामने वास्तविक तस्वीर रखी जा सके.
एनएच के कामकाज का करेंगे निरीक्षण
कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने दिल्ली में गडकरी से मुलाकात की थी और हिमाचल प्रदेश आने का न्योता दिया था. अब शिमला दौरे पर केंद्रीय मंत्री कुछ एनएच के कामकाज का निरीक्षण करेंगे. उम्मीद है कि गडकरी प्रदेश के लिए बड़ा ऐलान भी कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री आवास पर अनुपम खेर ने सीएम से की भेंट, फिल्म नीति बनाने के प्रयासों को सराहा