शिमला: केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग ने 7 से 8 नवंबर तक धर्मशाला में होने वाली हिमाचल प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर मीट के लिए पांच करोड़ रुपये की बजटीय सहायता स्वीकृत की है.
मुख्य सचिव को भेजे पत्र में सीडीपीआईआईडी के निदेशक ने बताया कि इस राशि को संकल्पना खाका बनाने और संपूर्ण आयोजन की योजनाएं, अधोसंरचना का सृजन, क्षेत्रीय स्तर पर उद्घाटन, समापन और तकनीकी सत्रों के आयोजन सहित बुनियादी ढांचे का निर्माण और एक हजार प्रतिनिधियों के आवास, परिवहन और प्रचार साहित्य जैसे पांच घटकों के लिए स्वीकृत किया गया है.
बता दें कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय से इस विषय को उठाया था, जिसके परिणामस्वरूप केंद्रीय मंत्रालय ने राज्य में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर मीट के लिए पांच करोड़ रुपये जारी करने की स्वीकृति दी है.