शिमलाः सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी उपमा चौधरी के सम्मान में शनिवार को देश की राजधानी नई दिल्ली में समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान हिमाचल प्रदेश के आईएएस कैडर के अधिकारियों के साथ उपमा चैधरी को हिमाचली टोपी और शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया. उपमा चैधरी भारत सरकार के युवा सेवा और खेल मंत्रालय में सचिव के पद से सेवानिवृत्त हुईं हैं.
उपमा चौधरी राज्य और केंद्र सरकार में महत्वपूर्ण पदों पर सेवाएं दे चुकी हैं. वह उपायुक्त सोलन रहने के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश सरकार के महत्वपूर्ण विभागों में सचिव, प्रधान सचिव और अतिरिक्त मुख्य सचिव भी रहीं. उन्होंने लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी मसूरी में निदेशक के रूप में भी कार्य किया है.
समारोह में हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्य सचिव एके. गोस्वामी, विनीत चौधरी और बीके अग्रवाल, भारत सरकार के पूर्व सचिव तरुण श्रीधर और उपाध्यक्ष डीडीए तरुण कपूर व अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे. मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव संजय कुंडू और विवेक महाजन भी इस अवसर पर उपस्थित थे.