शिमला: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला पुलिस द्वारा सोमवार को रिज मैदान पर एक समारोह का आयोजन किया. कार्य्रकम की अध्यक्षता राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने की. कार्य्रकम में महिला पुलिस द्वारा मार्च पास्ट किया गया. जिसका निरीक्षण मुख्यातिथि राजयपाल ने किया.
जिसके बाद कार्यकम में महिला पुलिस द्वारा बाइक स्टंट दिखाया गया जिसे देख सभी दंग रह गए. बाइक स्टंट में महिला पुलिस द्वारा विभिन्न करतब दिखाए गए जिसे करना पुरूषों के लिए भी आसान नहीं होता है. वहीं, महिला पुलिस आग के गोले से जंप किया जिसमें महिला पुलिस ने बखूबी आग के बीच से जंप किया.
राज्यपाल ने महिला पुलिस को सम्मानित किया
कार्यक्रम में राज्यपाल ने महिला पुलिस को सम्मानित किया जिसमें 1975 बेच के महिला कॉन्स्टेबल व पहली महिला कॉन्स्टेबल रानी देवी शामिल थी. राज्यपाल ने कहा कि महिला दिवस महिलाओ को पुरुषों के बराबर दर्जा देने महिला को शशक्त बनाने के लिए मनाया जाता है.
वहीं, डीजीपी संजय कुंडू ने कहा कि हिमाचल के स्वर्ण जयंती समारोह पर यह महिला दिवस पर विशेष कार्यक्रम किया जा रहा है. इसमें धर्मशाला में डीआईजी सुमेधा द्विवेदी के नेतृत्व में महिला पुलिस ने विभिन्न कार्यक्रम किए हैं. उनका कहना था कि आज महिला कांस्टेबल से लेकर आईजी तक हैं और आने वाले समय मे एडीजीपी व डीजीपी तक भी होंगी.
ये भी पढ़ें- नाबार्ड और वर्ल्ड बैंक बना तीसरा इंजन, डबल इंजन की सरकार इससे हो रही टोचन: राणा