ETV Bharat / state

CBI Shimla Team: इंश्योरेंस क्लेम की एवज में 5 लाख रुपये की रिश्वत लेते क्षेत्रीय प्रबंधक और सर्वेयर गिरफ्तार - shimla news hindi

इंश्योरेंस क्लेम के बदले पांच लाख रुपये रिश्वत लेने के आरोप में सीबीआई शिमला की टीम ने न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी के क्षेत्रीय प्रबंधक और सर्वेयर को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. क्या है मामला पढ़ें पूरी खबर...(CBI Shimla Team Arrested Insurance Company Two Employees)

CBI Shimla Team
CBI Shimla Team
author img

By

Published : Jan 4, 2023, 10:28 PM IST

कसौली/सोलन: परवाणू के एक उद्योगपति से इंश्योरेंस क्लेम के बदले 5,00000 रुपये रिश्वत लेने के आरोप में सीबीआई शिमला की टीम ने न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी के क्षेत्रीय प्रबंधक और सर्वेयर को रंगे हाथों दबोचा है. सीबीआई की शिमला टीम ने यह कार्रवाई चंडीगढ़ में की है. टीम ने जाल बिछाकर क्षेत्रीय प्रबंधक जेके मित्तल व सर्वेयर एनएस सिद्धू को चंडीगढ़ में गिरफ्तार किया. (CBI Shimla Team Arrested Insurance Company Two Employees)

बताया जा रहा है कि 2010 में परवाणू के एक निजी उद्योग में आग लग गई थी. जिसके बाद उसके इंश्योरेंस कंपनी ने क्लेम देने से इंकार कर दिया था.वहीं डेढ़ करोड़ के क्लेम के बदले इंश्योरेंस कंपनी का क्षेत्रीय प्रबंधक ने उद्योगपति को केवल 44 लाख का क्लेम देने की बात पर सहमति जताई. परंतु इस रकम के लिए उसने उद्योगपति से 15,00000 की रिश्वत की मांग की. जिस पर 12,00000 पर उद्योगपति व प्रबंधक की सहमति हो गई. इसमें 5,00000 पहले व बचे हुए 7,00000 क्लेम का चैक बनने के बाद देने की बात तय हुई. न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी के क्षेत्रीय मैनेजर जेके मित्तल के पास हिमाचल का भी चार्ज है. वह चंडीगढ़ के सेक्टर-17 कार्यालय में बैठते हैं.

उद्योगपति ने सीबीआई से संपर्क साधा व अपनी शिकायत दर्ज करवाई. जब प्रबंधक ने उद्योगपति को रकम लेकर चंडीगढ़ बुलाया तो सीबीआई एसपी राजेश व डीएसपी बलबीर शर्मा की अगुवाई में टीम ने योजनाबद्ध तरीके से दोनों को मौके पर ही दबोच लिया. आवश्यक कार्रवाई के बाद सीबीआई दोनों को शिमला लाएगी और मामले में आगामी पूछताछ होगी. वहीं, टीम ने आरोपियों के चंडीगढ़ और पंचकूला स्थित परिसरों में तलाशी ली, जिसमें अब तक निवेश से संबंधित कुछ दस्तावेज और लॉकर की चाबियां आदि बरामद हुई हैं.

ये भी पढ़ें: पूर्व भाजपा सरकार के फैसलों को रद्द करने पर मौजूदा कांग्रेस सरकार से जवाब तलब, सुरेश कश्यप ने दाखिल की याचिका

कसौली/सोलन: परवाणू के एक उद्योगपति से इंश्योरेंस क्लेम के बदले 5,00000 रुपये रिश्वत लेने के आरोप में सीबीआई शिमला की टीम ने न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी के क्षेत्रीय प्रबंधक और सर्वेयर को रंगे हाथों दबोचा है. सीबीआई की शिमला टीम ने यह कार्रवाई चंडीगढ़ में की है. टीम ने जाल बिछाकर क्षेत्रीय प्रबंधक जेके मित्तल व सर्वेयर एनएस सिद्धू को चंडीगढ़ में गिरफ्तार किया. (CBI Shimla Team Arrested Insurance Company Two Employees)

बताया जा रहा है कि 2010 में परवाणू के एक निजी उद्योग में आग लग गई थी. जिसके बाद उसके इंश्योरेंस कंपनी ने क्लेम देने से इंकार कर दिया था.वहीं डेढ़ करोड़ के क्लेम के बदले इंश्योरेंस कंपनी का क्षेत्रीय प्रबंधक ने उद्योगपति को केवल 44 लाख का क्लेम देने की बात पर सहमति जताई. परंतु इस रकम के लिए उसने उद्योगपति से 15,00000 की रिश्वत की मांग की. जिस पर 12,00000 पर उद्योगपति व प्रबंधक की सहमति हो गई. इसमें 5,00000 पहले व बचे हुए 7,00000 क्लेम का चैक बनने के बाद देने की बात तय हुई. न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी के क्षेत्रीय मैनेजर जेके मित्तल के पास हिमाचल का भी चार्ज है. वह चंडीगढ़ के सेक्टर-17 कार्यालय में बैठते हैं.

उद्योगपति ने सीबीआई से संपर्क साधा व अपनी शिकायत दर्ज करवाई. जब प्रबंधक ने उद्योगपति को रकम लेकर चंडीगढ़ बुलाया तो सीबीआई एसपी राजेश व डीएसपी बलबीर शर्मा की अगुवाई में टीम ने योजनाबद्ध तरीके से दोनों को मौके पर ही दबोच लिया. आवश्यक कार्रवाई के बाद सीबीआई दोनों को शिमला लाएगी और मामले में आगामी पूछताछ होगी. वहीं, टीम ने आरोपियों के चंडीगढ़ और पंचकूला स्थित परिसरों में तलाशी ली, जिसमें अब तक निवेश से संबंधित कुछ दस्तावेज और लॉकर की चाबियां आदि बरामद हुई हैं.

ये भी पढ़ें: पूर्व भाजपा सरकार के फैसलों को रद्द करने पर मौजूदा कांग्रेस सरकार से जवाब तलब, सुरेश कश्यप ने दाखिल की याचिका

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.