शिमला: प्रदेश के बहुचर्चित पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने मंगलवार को हिमाचल समेत देशभर में 50 जगहों पर दबिश दी. सीबीआई ने हिमाचल प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड, दिल्ली, पंजाब, उत्तर प्रदेश और हरियाणा में कई स्थानों पर रेड की. बताया जा रहा है दबिश के दौरान सीबीआई को कई आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए हैं, जिन्हें कब्जे में लेकर आगामी जांच पक्रिया शुरू कर दी गई है.
प्रदेश के 7 जिलों में CBI की दबिश: सीबीआई ने हिमाचल के भी सात जिलों में दबिश दी है. जहां से कई रिकॉर्ड कब्जे में लिए गए हैं. सीबीआई ने प्रदेश के कांगड़ा, ऊना, मंडी, हमीरपुर, कुल्लू, शिमला और सिरमौर जिले में रेड के दौरान दस्तावेज जब्त किए हैं. बता दें कि हिमाचल में पुलिस भर्ती पेपर लीक का मामला सामने आने के छह माह बाद सीबीआई ने बीते दिसंबर में दो एफआईआर दर्ज की थीं.
देशभर में 50 जगहों पर CBI की रेड: पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में सीबीआई ने देशभर में 50 जगहों पर दबिश की है. सीबीआई ने बिहार के नालंदा, समस्तीपुर, मुंगेर, लखीसराय, पटना और नवादा में रेड की है. इसके अलावा उत्तराखंड के हरिद्वार और देहरादून, दिल्ली, पंजाब के पठानकोट, उत्तर प्रदेश के जौनपुर, वाराणसी, गाजीपुर, लखनऊ, अम्बेडकर नगर और हरियाणा के रेवाड़ी में सीबीआई ने रेड की है.
17 मई को CBI को मामला देने का हुआ था ऐलान: पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने 17 मई को इस मामले की सीबीआई से जांच करवाने का ऐलान किया था. इसके बाद मुख्य सचिव ने केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय से सीबीआई जांच का अनुरोध किया था. मंत्रालय ने एक नवंबर को इसके लिए अनुमति दी थी. जिसके बाद प्रदेश के मुख्य सचिव और सीबीआई निदेशक को भी सूचित किया गया था. अब सीबीआई ने मामले में जांच तेज कर दी है. सीबीआई ने मामले में सीआईडी से भी रिकॉर्ड लिया है.
ऐसे हुआ था मामले का खुलासा: हिमाचल में 27 मार्च को पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा आयोजित करवाई गई थी. जिसके जरिए पुलिस विभाग में 1334 पद भरे जाने थे. प्रदेश के लगभग 75 हजार युवाओं ने ये परीक्षा दी थी. इस परीक्षा में कुछ अभ्यर्थी ऐसे थे जिन्होंने 60 से 70 फीसदी अंक हासिल किए थे. लेकिन, जब उनके दस्तावेजों की जांच की बारी आई तो 10वीं और 12वीं में उनके अंक बहुत ही एवरेज थे. जिसके बाद पुलिस अधिकारियों को शक हुआ और तीन युवकों से इस मामले में पूछताछ शुरू की गई.
इसी पूछताछ में युवकों ने बताया कि पेपर लीक हुए और इसके बदले उन्होंने 6 से 8 लाख रुपये दिए थे. दरअसल, पुलिसवालों ने कुछ ऐसे अभ्यर्थियों से बात की जो इस परीक्षा में जिले के टॉपर थे, लेकिन उन्हें हिमाचल के मुख्यमंत्री का नाम तक नहीं पता था. कांगड़ा जिले के 3 मंत्रियों के बारे में पूछने पर एक अभ्यर्थी ने अमित शाह और निर्मला सीतारमण को कांगड़ा जिले का बता दिया. ये युवक परीक्षा पास करने के बाद दस्तावेजों की जांच के लिए धर्मशाला पहुंचे थे. इसी दौरान ये पूरा खुलासा हुआ था. (ANI)
ये भी पढे़ं: नादौन में डायरिया का कहर जारी: चार दिन में 973 लोग हुए डायरिया के शिकार, आज 105 नए मामले आए