शिमला: बीते साल हुई पटवारी भर्ती मामले में हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने प्रदेश सरकार को सीबीआई जांच के आदेश दिए हैं. बुधवार को हुई सुनवाई के दौरान अदालत ने प्रदेश सरकार को मामले की जांच सीबीआई से करवाने को कहा है.
बता दें कि बीते साल 17 नवंबर को हुई पटवारी भर्ती की लिखित परीक्षा में गड़बड़ी सामने आई थी. लिखित परीक्षा में पूछे 100 प्रश्नों में 43 ऐसे प्रश्न थे, जो कि जेबीटी टेट (शिक्षक पात्रता परीक्षा ) में भी पुछे गए थे, इसे लेकर सवाल उठे थे.
इसके अलावा लिखित परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों का गलत आवंटन और अन्य गड़बड़ियां भी सामने आई थी. जिसे लेकर अभ्यर्थियों ने काफी बवाल काटा था, यहां तक कि एक परीक्षा केंद्र पर तो अभ्यर्थी ने अपनी ओएमआर शीट तक फाड़ दी थी.
अब इस मामले में प्रदेश हाईकोर्ट ने सीबीआई जांच करवाने को कहा है. इससे पहले अदालत ने सरकार से इस मामले में एफिडेविट मांगा था. सरकार की ओर से कोर्ट में दिए गए अपने एफिडेविट में ये माना गया था कि पटवारी परीक्षा में 43 सवाल टेट से जुड़े पूछे गए थे.