ETV Bharat / state

रोहड़ू-शिमला मार्ग पर खाई में गिरी कार, 2 की मौत

रोहड़ू-शिमला सड़क पर पौड़ी ताल के पास एक मारूती 800 कार डांक में गिर गई. हादसे में कार चालक समेत कार में सवार एक अन्य व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई.

author img

By

Published : Apr 24, 2019, 5:50 PM IST

Updated : Apr 24, 2019, 6:58 PM IST

दुर्घटनाग्रस्त वाहन

शिमला: रोहड़ू-शिमला सड़क पर पौड़ी ताल के पास एक मारुति 800 कार करीब 300 फीट गहरी डांक में गिर गई. हादसे में कार सवार दोनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों शवों को कब्जे में ले लिया है.

car accdient in rohru-shimla road
घटनास्थल की तस्वीर

जानकारी के अनुसार, मारुति कार नंबर एचपी10ए9926 रोहड़ू से शिमला की ओर आ रही थी. इसी दौरान कार करीब 300 फीट गहरी डांक मे गिर गई. हादसे के वक्त कार में दो व्यक्ति सवार थे, जिन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया.

car accdient in rohru-shimla road
मृतक व्यक्ति

घटना की सूचना मिलते ही रोहड़ू पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में ले लिया. जल्द दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए रोहड़ू अस्पताल भेजा जाएगा. मामले की पुष्टि एसपी ओमापति जम्वाल ने की है.

मृतक कार चालक की पहचान संजीव कुमार (32) पुत्र ईश्वर सिंह और अन्य कार सवार व्यक्ति की पहचान इंद्र देव (55) पुत्र सैन राम निवासी शिमला के रूप में हुई है.

शिमला: रोहड़ू-शिमला सड़क पर पौड़ी ताल के पास एक मारुति 800 कार करीब 300 फीट गहरी डांक में गिर गई. हादसे में कार सवार दोनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों शवों को कब्जे में ले लिया है.

car accdient in rohru-shimla road
घटनास्थल की तस्वीर

जानकारी के अनुसार, मारुति कार नंबर एचपी10ए9926 रोहड़ू से शिमला की ओर आ रही थी. इसी दौरान कार करीब 300 फीट गहरी डांक मे गिर गई. हादसे के वक्त कार में दो व्यक्ति सवार थे, जिन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया.

car accdient in rohru-shimla road
मृतक व्यक्ति

घटना की सूचना मिलते ही रोहड़ू पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में ले लिया. जल्द दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए रोहड़ू अस्पताल भेजा जाएगा. मामले की पुष्टि एसपी ओमापति जम्वाल ने की है.

मृतक कार चालक की पहचान संजीव कुमार (32) पुत्र ईश्वर सिंह और अन्य कार सवार व्यक्ति की पहचान इंद्र देव (55) पुत्र सैन राम निवासी शिमला के रूप में हुई है.


फोटो वट्स एप पर है।

रोहड़ू शिमला मार्ग पर कार खाई में गिरी 2की मौत

शिमला।

रोहडू शिमला सडक पर पौडी ताल  जगह पर एक मारूती 800 कार न० एचपी 10ए,9926 सडक से निचे करीब 200/300 फिट डांक मे गिर गई जिसमे दो व्यक्ति सवार थे जिनकी मौका पर ही मृत्यु हो गई जिसको संजीव कुमार पुत्र ईशवर सिहं गांव डूणसा डाकघर समरकोट तै० व थाना रोहडू जिला शिमला व उम्र लगभग 32 साल चला रहा था इसमें ईन्दर देव पुत्र सैन राम गांव डूणसा डाकघर समरकोट तै० व थाना रोहडू जिला शिमला व उम्र लगभग 55 साल बैठा था रोहडू पुलिस मौका पर पंहुच चुकी है शवों को कब्जा पुलिस मे लेकर शवों को पोस्ट मार्टम के लिए  रोहड़ू अस्पताल भेजा जाएगा।एसपी ओंमा पति जंवाल ने मामले की पुस्टि की।है।

Last Updated : Apr 24, 2019, 6:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.